scorecardresearch
 

शिवकाशी के पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 3 की मौत

तमिलनाडु में शिवकाशी के पास विजयकारीसलकुलम में आतिशबाजी का सामान बनाने वाली एक अवैध इकाई में आग लगने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये.

Advertisement
X

तमिलनाडु में शिवकाशी के पास विजयकारीसलकुलम में आतिशबाजी का सामान बनाने वाली एक अवैध इकाई में आग लगने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इससे करीब तीन सप्ताह पहले शिवकाशी के पास मुधालीपट्टी में एक पटाखा कारखाने में आग लगने से 39 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी.

पुलिस ने बताया कि यह पटाखा कारखाना सरकार की इजाजत के बगैर एक घर में अवैध रूप से चलाया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद अधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों एवं नियमों की अवहेलना करने वाली पटाखा इकाइयों की जांच तेज कर दी है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियमानुसार घरों में उच्चक्षमता वाले रसायन रखना तक वर्जित है. आग से झुलसे व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement