तमिलनाडु में शिवकाशी के पास विजयकारीसलकुलम में आतिशबाजी का सामान बनाने वाली एक अवैध इकाई में आग लगने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये.
उल्लेखनीय है कि इससे करीब तीन सप्ताह पहले शिवकाशी के पास मुधालीपट्टी में एक पटाखा कारखाने में आग लगने से 39 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी.
पुलिस ने बताया कि यह पटाखा कारखाना सरकार की इजाजत के बगैर एक घर में अवैध रूप से चलाया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद अधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों एवं नियमों की अवहेलना करने वाली पटाखा इकाइयों की जांच तेज कर दी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियमानुसार घरों में उच्चक्षमता वाले रसायन रखना तक वर्जित है. आग से झुलसे व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.