श्रीनगर के कमरवारी इलाके में आतंकवादियों के हमले के बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि पुलिस का एक जवान शहीद हो गया.
पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर, शिव मुरारी सहाय ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं आतंकवादियों से लड़ते हुए पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में एक नागरिक मोहम्मद मकबूल बट घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार आतंकवादियों ने आज दोपहर श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर कमरवारी में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका, जिसका सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाब दिया. इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए. पुलिस अधिकारी आतंकवादियों की पहचान और उनके गुट के बारे में पता लगाने में जुटे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक हमले में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया. पुलिसकर्मी के सिर में गोली लगी थी. घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और कुछ और हथियार भी बरामद हुए हैं.