scorecardresearch
 

येदियुरप्पा के खिलाफ 3 और शिकायतें दर्ज

कथित जमीन घोटालों में कर्नाटक मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और अन्य के खिलाफ तीन और शिकायतें दायर की गई जबकि भाजपा येदियुरप्पा के खिलाफ अभियोजन चलाने की राज्यपाल की मंजूरी से उत्पन्न राजनीतिक हालात से निबटने की रणनीति पर सोच-विचार में लगी है.

Advertisement
X

Advertisement

कथित जमीन घोटालों में कर्नाटक मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और अन्य के खिलाफ तीन और शिकायतें दायर की गई जबकि भाजपा येदियुरप्पा के खिलाफ अभियोजन चलाने की राज्यपाल की मंजूरी से उत्पन्न राजनीतिक हालात से निबटने की रणनीति पर सोच-विचार में लगी है.

अधिवक्ता सिराजिन बाशा की ओर से दायर शिकायत में कथित रूप से जमीन का अवैध तबादला, शक्ति का दुरूपयोग, आपराधिक षड़यंत्र, धोखा-धड़ी और येदियुरप्पा तथा उनसे जुड़े लोगों के करीबी रिश्तेदारों को अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि 23वीं अतिरिक्त नगर एवं दीवानी सत्र अदालत में दायर सभी तीनों शिकायतों और रविवार को दायर दो शिकायतों में येदियुरप्पा को साझा रूप से आरोपी बनाया गया है.

इन शिकायतों में येदियुरप्पा के बेटे, करीबी रिश्तेदारों और जमीन के सौदों से कथित रूप से फायदा उठाने वाली कंपनियों को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement