पूर्व मध्य रेलवे के राजगीर-तिलैया रेलखंड पर बिहार के नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र से गुजर रही बख्तियारपुर-गया सवारी ट्रेन में बीती रात लूट के दौरान लुटेरों ने विरोध कर रहे एक यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिससे उसके दोनों पांव कट गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गया जिले के सारसु गांव के पास पर ट्रेन पर सवार हुए सशस्त्र लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और उनसे करीब एक लाख रूपये नकदी और दूसरा सामान लूट लिया.
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन पर सवार राजेंद्र कुमार सिंह नामक यात्री ने लूट का विरोध किया. लुटेरों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिससे उसके दोनों पांव कट गये.
गंभीर रूप से घायल सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. शेष अन्य घायलों का गया स्थित रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.
बताया जाता है कि लुटेरों की संख्या करीब 15 थी और वह लोग लूटपाट के बाद महावतपुर रेलवे हाल्ट पर उतरकर फरार हो गए.