नेशनल स्टेडियम में 28 फरवरी से 13 मार्च तक होने वाले बारहवें एफआईएच विश्व कप के टिकटों की आनलाइन बिक्री आज शुरू हो गई जबकि चुनिंदा आउटलेट पर टिकट 12 फरवरी से मिलेंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और विश्व कप आयोजन समिति के संयुक्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने आज पहला टिकट दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सौंपा.
बारह टीमों की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट के टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एमएसएनइंडिया डाट काम स्लैश वर्ल्डकपहाकी से खरीदे जा सकेंगे. वहीं 12 फरवरी से ये टिकट कैफे काफी डे के चुनिंदा आउटलेट, यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखाओं और 24 इनटू 7 स्टोर से खरीदे जा सकेंगे.
टिकट चार श्रेणियों (जनरल, जनरल प्रीमियर, वीआईपी और वीवीआईपी) में उपलब्ध हैं. लीग मैचों के लिये इनके दाम क्रमश: 100, 500, 1000 और 5000 रूपये होंगे. तेरह मार्च को होने वाले फाइनल की टिकटें 150, 750, 1500 और 7500 रूपये की होंगी.
इस मौके पर कलमाड़ी ने कहा,‘‘ टिकटों की कीमतें काफी कम रखी गई है. मुझे यकीन है कि हाकीप्रेमी टूर्नामेंट को देखने के लिये भारी तादाद में पहुंचेंगे जिससे देश में इस खेल को बढावा मिलेगा.’’