अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की सोमवार को 18वीं बरसी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में खासे सुरक्षा प्रबंध कर दिए हैं.
हिंदू व मुस्लिम संगठनों को किसी भी तरह के विरोधी कार्यक्रम न करने की हिदायत दी गई है. इस बीच, अयोध्या में पुलिस प्रशासन ने फ्लैगमार्च कर लोगों से शांति बरतने की अपील की.
अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि स्थल पर उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद दोनों समुदायों ने शांति के रास्ते इस मुद्दे के समाधान की पहल की थी. विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने इस मौके पर कोई कार्यक्रम आयोजित न करने का निर्णय लिया है.
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने रविवार को यहां बताया कि ऎसा कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा, क्योंकि हनुमत शक्ति जागरण भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 19 नवम्बर से 31 दिसम्बर के बीच व्यापक जनजागृति अभियान छेड़े हुए है.