सचिन तेंदुलकर के बल्ले की जादूगरी को इस बार पूरी दुनिया ने झुककर सलाम किया है. मशहूर पत्रिका टाइम मैगजीन ने ग्वालियर वनडे में सचिन के बनाए दो सौ रनों की पारी को साल दो हजार दस के दस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट्स में शुमार किया है.
इस एक लम्हे ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया था. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वो कारनामा कर दिखाया था जहां तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज पहुंच भी नहीं सका और अब इस यादगार लम्हे को टाइम मैगजीन ने भी सलाम किया है.
24 फरवरी 2010 को तेंदुलकर जब दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बखिया उधेड रहे थे उस वक्त किसी को पता नहीं था कि वो हर लम्हा एक इतिहास रच रहा था. 36 साल के सचिन ने इस पारी में 147 गेंद खेल कर 200 रन बनाए थे जिसमें 25 चौके और तीन छक्के शामिल थे.
सचिन तेंदुलकर के अलावा अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक नहीं जमाया है. इससे पहले पाकिस्तान के सईद अनवर 194 रन तक जरूर पहुंचने में कामयाब रहे थे लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने रनों के इस माउंट एवरेस्ट पर भी अपना परचम लहरा ही दिया.