scorecardresearch
 

येदियुरप्पा BJP से अलग होकर अपनी पार्टी बनाएंगे!

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि वह दिसंबर तक बीजेपी का साथ छोड़कर नई पार्टी बनाएंगे.

Advertisement
X
बीएस येदियुरप्‍पा
बीएस येदियुरप्‍पा

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि वह दिसंबर तक बीजेपी का साथ छोड़कर नई पार्टी बनाएंगे.

बीजेपी आलाकमान पर वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि मैं पिछले दो माह से राज्य में घूम रहा हूं. मैं अगले महीने तीसरा चरण शुरू कर रहा हूं. मैं लोगों और कार्यकर्ताओं की राय लेना चाहता हूं. दिसंबर के बाद मैं अपना निर्णय लूंगा.’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि पार्टी नेतृत्व पर हमला और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की सराहना से संबंधित उनकी टिप्पणी के आलोक में क्या उन्होंने भाजपा से अलग होकर नयी पार्टी बनाने का मन बना लिया है.

उन्होंने कहा कि पिछले छह माह में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी समेत पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वादे कर उन्हें धोखा दिया.

Advertisement

येदियुरप्पा ने कहा, ‘लेकिन उन्होंने (गडकरी ने) कोई निर्णय नहीं लिया. उन्होंने मुझसे कहा कि यदि अदालत कोई राहत देती है तो मुझे मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा. मुझे अदालत से राहत मिल गयी लेकिन राष्ट्रीय नेताओं ने मुझे धोखा दिया.

येदियुरप्‍पा ने की सोनिया की तारीफ
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की आलोचना करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अगर उनका सम्मान दांव पर लगा तो वह पार्टी छोड़ने से नहीं हिचकिचाएंगे.

येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, अटल बिहारी वाजपेयी जब पार्टी अध्यक्ष थे तो सबकुछ सही था. अब स्थिति ठीक नहीं है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में समस्याएं हैं.’ सूरजकुंड में हो रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का येदियुरप्पा ने बहिष्कार किया.

सलमान खुर्शीद ने किया बयान से किनारा
विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा दिए गए उस बयान को महत्व नहीं दिया जिसमें उन्होंने कांग्रेस की तारीफ की है और भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी की उन्हें कर्नाटक भाजपा का अध्यक्ष नहीं बनाने के लिए आलोचना की.

Advertisement
Advertisement