तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर के मशहूर मंदिर में रविवार के दिन नव वर्ष पर करीब 4.23 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड नकदी चढ़ावा आया.
मंदिर सूत्रों ने कहा कि पिछले वर्ष इसी दिन आये चढ़ावे से यह 43 लाख रुपये ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि नकदी चढ़ावा के अलावा हुंडी में सोना, चांदी एवं अन्य बहुमूल्य चढ़ावे भी थे. बहरहाल इसकी कीमत का आकलन नहीं किया गया है.
नव वर्ष के दिन मंदिर में 70 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किये.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश में 30 दिसंबर को चक्रवात ठाणे के कारण पिछले वर्ष की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई.