अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान से तेल पर निर्भरता कम करने के उपायों के बारे में वह भारत और तुर्की सहित कई देशों के साथ के साथ बातचीत कर रहा है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘ईरानी कच्चे तेल पर भारत और अन्य देश अपनी निर्भरता किस तरह से कम करें, इस मामले में हम गंभीरता से विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हम तेल की आपूर्ति के वैकल्पिक स्रोतों पर विचार कर रहे हैं.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘उन सभी देशों के साथ हमारी बातचीत जारी है जो हमसे ईरानी कच्चे तेल आयात के मुद्दे पर बातचीत करना चाहते हैं. उन देशों में भारत भी शामिल है.’
जब उनसे यह पूछा गया कि जो देश ईरानी कच्चे तेल का आयात कर रहे हैं उनके खिलाफ अमेरिका किस तरह की कार्रवाई करेगा इस पर विक्टोरिया ने कहा, ‘मैं कुछ कह नहीं सकती हूं और देशों के साथ द्विपक्षीय राय-मशविरा अभी जारी है.’