तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी संसदीय दलों का आह्वान किया कि वे कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाएं.
ममता का सरकार पर ‘लूटने’ और ‘झूठ बोलने’ का आरोप
ममता का यह बयान उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर केंद्र सरकार के एक फैसले पर प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है. केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा के क्षेत्र में भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने का फैसला लिया है.
बनर्जी ने लिखा है कि अल्पमत में आ चुकी सरकार इन तरह अनैतिक भूमिका अदा नहीं कर सकती. जरूरी है कि हम इसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं. हमने राष्ट्रपति से मिलकर अल्पमत सरकार को बर्खास्त करने की अपील करने का निर्णय लिया है.
ममता का झुकाव एनडीए की ओरः कांग्रेस
ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को विधेयकों में संशोधन कर बीमा उद्योग में विदेशी हिस्सेदारी की सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने और पेंशन के क्षेत्र में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है.