scorecardresearch
 

आज फिर घटाए जा सकते हैं पेट्रोल के दाम

अगर आप दुपहिया वाहन या कार चलाते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि आज हो सकती है पेट्रोल के दामों में कमी की घोषणा. इसके लिए बुधवार को तेल कंपनियां बैठक भी कर रही हैं.

Advertisement
X

Advertisement

अगर आप दुपहिया वाहन या कार चलाते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि आज हो सकती है पेट्रोल के दामों में कमी की घोषणा. इसके लिए बुधवार को तेल कंपनियां बैठक भी कर रही हैं.

पेट्रोल के दामों में लगी आग अभी और ठंडी पड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों की आज होने वाली बैठक में पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए दो पैसे की कमी का एलान हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो नवंबर के महीने में दूसरी बार कीमतें घटेंगी.
16 नवंबर को भी पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए 22 पैसे की कमी की गई थी. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में आई कमी के चलते तेल कंपनियां कीमतें घटा सकती हैं.

आपको बता दें कि अगर कीमत घटी तो देश के चार बड़े शहरों में क्या होंगे पेट्रोल के नए रेट.

Advertisement

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत है 66 रुपए 42 पैसे जो घटकर हो जाएगी 65 रुपए 40 पैसे.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत है 70 रुपए 84 पैसे जिसकी नई कीमत हो जाएगी 69 रुपए 82 पैसे.
मुंबई में तेल की कीमत 71 रुपए 47 पैसे से घटकर हो जाएगी 70 रुपए 45 पैसे
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत हो जाएगी 70 रुपए 38 पैसे से 69 रुपए 36 पैसे.

एक रुपए 2 पैसे ही सही, अगर पेट्रोल की कीमत में कमी हुई तो कमरतोड़ महंगाई से उपभोक्ताओं को कुछ तो राहत मिलेगी ही.

Advertisement
Advertisement