अगर आप दुपहिया वाहन या कार चलाते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि आज हो सकती है पेट्रोल के दामों में कमी की घोषणा. इसके लिए बुधवार को तेल कंपनियां बैठक भी कर रही हैं.
पेट्रोल के दामों में लगी आग अभी और ठंडी पड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों की आज होने वाली बैठक में पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए दो पैसे की कमी का एलान हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो नवंबर के महीने में दूसरी बार कीमतें घटेंगी.
16 नवंबर को भी पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए 22 पैसे की कमी की गई थी. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में आई कमी के चलते तेल कंपनियां कीमतें घटा सकती हैं.
आपको बता दें कि अगर कीमत घटी तो देश के चार बड़े शहरों में क्या होंगे पेट्रोल के नए रेट.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत है 66 रुपए 42 पैसे जो घटकर हो जाएगी 65 रुपए 40 पैसे.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत है 70 रुपए 84 पैसे जिसकी नई कीमत हो जाएगी 69 रुपए 82 पैसे.
मुंबई में तेल की कीमत 71 रुपए 47 पैसे से घटकर हो जाएगी 70 रुपए 45 पैसे
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत हो जाएगी 70 रुपए 38 पैसे से 69 रुपए 36 पैसे.
एक रुपए 2 पैसे ही सही, अगर पेट्रोल की कीमत में कमी हुई तो कमरतोड़ महंगाई से उपभोक्ताओं को कुछ तो राहत मिलेगी ही.