scorecardresearch
 

आधी रात से डीएनडी से गुजरना हो जाएगा महंगा

महंगाई से परेशान आम लोगों पर और बोझ बढ़ने वाला है. डीएनडी फ्लाइवे प्रबंधन नवंबर से पथकर में 10  फीसदी बढ़ोतरी कर दी है जो 01 नवंबर आधी रात से लागू हो जाएगा.

Advertisement
X
डीएनडी टोल प्लाजा
डीएनडी टोल प्लाजा

महंगाई से परेशान आम लोगों पर और बोझ बढ़ने वाला है. डीएनडी फ्लाइवे प्रबंधन नवंबर से पथकर में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है जो 2 नवंबर से लागू हो जाएगा.

Advertisement

फिलहाल डीएनडी ओवरब्रिज से गुजरने वाली मोटरसाइकिलों से 10 रुपये और कारों से 20 रुपये पथकर लिया जाता है. 01 नवंबर आधी रात से इनके लिए क्रमश: 11 रुपये और 22 रुपये चुकाना पड़ेगा.

नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लि. (एनटीबीसीएल) और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों बैठक में एनटीबीसीएल के पथकरमें 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने पर सहमति हुई थी. हालांकि पथकर 25 फीसदी बढ़ाने पर भी चर्चा की गई थी.

नियमित यात्रियों को ‘गोल्ड’ और ‘सिल्वर’ सदस्यता लेनी होगी. इसके बाद उन्हें मिले कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement