scorecardresearch
 

भारत 8 विकेट से जीता, गंभीर का शतक

गौतम गंभीर की कप्तानी पारी और बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट कोहली के साथ उनकी 116 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने आज यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement
X

Advertisement

गौतम गंभीर की कप्तानी पारी और बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट कोहली के साथ उनकी 116 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने आज यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली.

गंभीर ने नाबाद 138 रन की पारी खेलने के अलावा मुरली विजय :33: के साथ पहले विकेट के लिए 87 जबकि कोहली (64) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर भारत को सात ओवर शेष रहते दो विकेट पर 259 रन तक पहुंचाकर बेहद आसान जीत दिलाई.

गंभीर ने सिर्फ 116 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके जड़े जबकि पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले कोहली ने 73 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे. गंभीर ने युवराज सिंह (नाबाद 16) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंद में नाबाद 56 रन जोड़े.

Advertisement

इससे पहले न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल (70) और स्काट स्टायरिस (59) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 258 रन बनाये जो स्कोर भारतीय बल्लेबाजों के सामने बौना साबित हुआ. भारत की ओर से तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 47 रन देकर चार विकेट चटकाये.

भारत ने गुवाहाटी में पहले एकदिवसीय मैचों में भी न्यूजीलैंड को 40 रन से हराया था. गंभीर और विजय की सलामी जोड़ी को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना करने में शुरूआत में दिक्कत हुई. न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी की शुरूआत स्पिनर नाथन मैकुलम से कराई और टीम का यह दांव चल गया. उन्होंने छह ओवर में अपने पहले स्पैल में केवल 17 रन दिये.{mospagebreak}

भारतीय टीम चार ओवर में 12 रन ही जोड़ पाई जिसमें एकमात्र चौका गंभीर के बल्ले का किनारा लेकर लगा. भारतीय कप्तान हालांकि जल्द ही लय में आ गये और उन्होंने काइल मिल्स के छठे और आठवें ओवर में दो चौके जड़े. उन्होंने स्टायरिस की गेंद पर दो रन के साथ मात्र 44 गेंद में आठ चौकों की मदद से अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया.
विजय को हालांकि गेंदबाजों का सामना करने में काफी दिक्कत हुई और उन्होंने अपना पहला चौका डेनियल विटोरी की गेंद को 14वें ओवर में मिडविकेट के उपर से चार रन के लिए भेजकर जड़ा. बायें हाथ के इस स्पिनर ने हालांकि विजय को बोल्ड करके बदला चुकता कर लिया जो स्लाग स्वीप करने के प्रयास में चूक गये. उन्होंने 58 गेंद की अपनी पारी में दो चौके मारे.

Advertisement

गंभीर ने इसके बाद कोहली के साथ मिलकर मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया. दोनांे ने कुछ आकषर्क शाट खेले. कोहली ने टिम साउथी पर लगातार दो चौके मारे जबकि विटोरी की गेंद को भी चार रन के लिए भेजा. दूसरे छोर पर गंभीर ने अपनी स्वच्छंद बल्लेबाजी जारी रखी. कोहली ने 35वें ओवर में मिल्स पर चौके के साथ 63 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

गंभीर ने तेज गेंदबाज एंडी मैकाय की गेंद को चार रन के लिए भेजकर अपना आठवां शतक पूरा किया. कोहली ने भी मैकाय के इसी ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन अगली गेंद पर वह रोस टेलर को कैच थमा बैठे.

गंभीर का साथ देने उतरे युवराज ने मैकुलम पर छक्का जड़ा जबकि गंभीर ने मैकाय के अगले ओवर में लगातार तीन चौके मारे. भारत ने इसके बाद 44वें ओवर की पहली गेंद पर साउथी की वाइड पर तीन रन के साथ जीत दर्ज की.{mospagebreak}

इससे पहले एस श्रीसंत ने सलामी बल्लेबाज जेमी हाउ, स्टायरिस, डेनियल विटोरी और मिल्स को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. गुप्टिल ने 102 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाये जबकि स्टायरिस ने 56 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन ही तेजतर्रार पारी खेली.

Advertisement

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में 14 रन के स्कोर पर ही हाउ (5) का विकेट गंवा दिया जिन्हें श्रीसंत ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच हराया.

गुप्टिल ने इसके बाद केन विलियमसन (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की. मुनाफ ने अंदर आती गेंद पर विलियमसन को बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया.

रोस टेलर (15) यूसुफ पठान की पहली ही गेंद को छह रन के लिए भेजने के लिए प्रयास में बाउंड्री पर कोहली को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 96 रन हो गया.

गुप्टिल इसके बाद स्टायरिस के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर ही ओर ले जा रहे थे तब अश्विन की गेंद पर अंपायर ने गुप्टिल को विकेट के पीछे आउट करार दिया जो फैसला संदिग्ध लग रहा था.

स्टायरिस ने इसके बाद कप्तान विटोरी :31: के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रन की तेजतर्रार साझेदारी की.

स्टायरिस ने अर्धशतक पूरा करने के बाद आर अश्विन पर डीप मिडविकेट के उपर से छक्का जड़ा. श्रीसंत ने हालांकि अगले ओवर में लगातार गेंदों पर स्टायरिस और विटोरी को पवेलियन भेज दिया.

Advertisement

गैरेथ होपकिन्स (नाबाद 11), नाथन मैकुलम (12) और काइल मिल्स (13) ने अंत में कुछ अच्छे शाट लगाकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.

टीम इस प्रकार हैं:
भारत:
मुरली विजय, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान शाह, आर अश्विन, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल और एस श्रीसंथ.

न्‍यूजीलैंड: जेमी हाउ, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्‍कॉट स्‍टॉयरिस, केन विलियम्‍सन, डेनियन विटोरी, ग्राथ होपकिंस, नाथन मैक्‍ककुलम और काइल मिल्‍स.

Advertisement
Advertisement