सीएनएन के स्टार मेडिकल संवाददाता संजय गुप्ता का उदाहरण देखते हुए अमेरिका के लगभग सभी बड़े टेलीविजन नेटवर्क ने हैती में आए भूकंप को कवर करने के लिए डाक्टर संवाददाताओं की नियुक्ति की है.
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने आज कहा कि पहली बार प्राकृतिक आपदा के घटनास्थल पर सभी बड़े खबरिया नेटवर्क ने डाक्टर संवाददाताओं को भेजा है.
इसने कहा, ‘‘सीएनएन के स्टार मेडिकल संवाददाता संजय गुप्ता के बाद डाक्टर और पत्रकार का दोहरा रूप गुप्ता प्रभाव के कारण हो सकता है.’’ हैती पहुंचने वाले न्यूरोसर्जन गुप्ता पहले मेडिकल संवाददाता हैं जिन्होंने भूकंप प्रभावित लोगों को उपचार मुहैया कराया और एक छोटी लड़की के दिमाग की सर्जरी भी की.
उनके बाद सीबीएस न्यूज की मेडिकल संवाददाता जेनिफर एस्टन और एक डाक्टर ने एक नाबालिग लड़की के उपचार में सहयोग किया जिसके बाजू कट गए थे.
अखबार ने कहा कि एनबीसी के नैंसी सिंडरमैन एक सर्जन हैं और उन्होंने भी वहां कुछ दिन बिताए जबकि एबीसी के रिचर्ड बेसर ने समय से पहले एक बच्चे के जन्म के लिए महिला का उपचार किया. बेसर भी चिकित्सक हैं.