राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन में अनियमितता की सीबीआई जांच का कार्य हल्के अंदाज में आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि इस मामले में सुरेश कलमाडी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेल आयोजन मामले में सीबीआई जिस प्रकार से छापेमारी और लोगों को गिरफ्तार कर रही है.. उससे ऐसा लगता है कि जांच एजेंसी इस मामले को हल्के में ले रही है.’ उन्होंने कहा कि मामले के आरोपी और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही उनसे अभी तक पूछताछ हुई है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘हम राष्ट्रमंडल खेल के मामले में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के करीबी कनिष्क सिंह की भूमिका के बारे में उनसे स्पष्टीकरण देने की मांग करते हैं. हम जानना चाहते हैं कि इस मामले में उन्हें किस प्रकार से सौदा प्राप्त हुआ.’
सीतारमण ने कहा कि इस मामले में आयोजन समिति से जुड़े महेन्द्रू और दरबार को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इन दोनों ने स्पष्ट किया है कि कलमाडी के निर्देश के अनुरूप ही काम किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘इन परिस्थितियों में भाजपा मांग करती है कि सुरेश कलमाडी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.’