scorecardresearch
 

दुनिया के बड़े विमान हादसों पर एक नजर

दुनिया के तमाम देशों में हवाई हादसों का कहर बरप चुका है. एक नजर डालते हैं कुछ खौफनाक हवाई हादसों पर.

Advertisement
X

दुनिया के तमाम देशों में हवाई हादसों का कहर बरप चुका है. एक नजर डालते हैं कुछ खौफनाक हवाई हादसों पर.

Advertisement

1977: स्पेन के टेनेरिफ में रन-वे पर दो बोइंग 747 विमानों की टक्कर, 583 लोगों की मौत.
1985: तकनीकी गड़बड़ियों के कारण जापान एयरलाइंस बोइंग 747 विमान जापान में माउंट ओसुताका में दुर्घटनाग्रस्त, 520 लोगों की मौत.
1996: भारत में सउदी अरब एयरलाइंस द्वारा संचालित विमान और एयर कजाखिस्तान के विमान की हवा में टक्कर, 349 लोगों की मौत.
1974: फ्रांस में तुर्की की एयरलाइंस का विमान डगलस डी - 10 दुर्घटनाग्रस्त, 346 लोगों की मौत
1980: सउदी अरब में रन-वे पर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, 301 लोगों की जानें गईं.
1979: शिकागो से उड़ान भरने के तुरंत बाद अमेरिकी एयरलाइंस दुर्घटनाग्रस्त, 273 लोग मारे गए.
2001: न्यूयॉर्क में अमेरिकी एयरलाइंस के विमान एयरबस ए300 दुर्घटनाग्रस्त, 251 यात्रियों की मौत.
1994: जापान के नगोया एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान चाइना एयरलाइंस का विमान एयरबस ए300 का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 264 लोगों की मौत.
1991: नाइजीरिया के तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रहा विमान साउदी अरब से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त, 261 यात्रियों की मौत.
1979: एयर न्यूजीलैंड का विमान अंटार्कटिका में पर्वत से टकराया, 257 लोगों की मौत.
4 जून, 2012: नाइजीरिया के शहर लागोस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई है. भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी दाना एयर का ये विमान राजधानी अबुजा से लागोस जा रहा था जब वो एक बहुमंजिली इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement
Advertisement