scorecardresearch
 

आतंकियों के निशाने पर थे कर्नाटक के शीर्ष BJP नेता

बेंगलूर पुलिस ने जिन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को निशाना बनाने की योजना तैयार की थी. उनका मकसद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना था.

Advertisement
X

Advertisement

बेंगलूर पुलिस ने जिन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को निशाना बनाने की योजना तैयार की थी. उनका मकसद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना था.

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया, ‘पूछताछ के दौरान, उन्होंने (संदिग्ध आतंकवादियों ने) इस बात का खुलासा किया कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाने की योजना तैयार कर रहे थे.’ पुलिस की नगर अपराध शाखा उन 12 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और हूजी से कथित तौर पर जुड़े होने तथा सांसदों, विधायकों और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाए जाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी के पास से जब्त लैपटॉप में मौजूद जानकारी एक साइबर अपराध टीम और कुछ कंप्यूटर विशेषज्ञों की मदद से प्राप्त कर ली गई है. जांच टीम को संदेह है कि संदिग्धों और उनकी योजनाओं की गतिविधियों के बारे में यह अहम सूचना है.

Advertisement

उन्होंने बताया, ‘अभी तक जिस सूचना का खुलासा हुआ है वह बहुत विस्फोटक है और एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है.’ सूत्रों ने बताया कि मुती उर रहमान सिद्दीकी (आरोपी) नेताओं और कुछ कद्दावर पत्रकारों के बारे में सूचना साझा कर रहा था क्योंकि उनके बीच उसकी पहुंच थी.

Advertisement
Advertisement