देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
6.27 PM: वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, 3 लोग घायल.
5.40 PM: टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने कहा है कि एफडीआई के मसले पर उनकी पार्टी कड़े फैसले लेने को तैयार.
5.25 PM: राजनेताओं से लोगों का मोह भंग हुआ: अन्ना हजारे.
5.05 PM: अन्ना हजारे ने ब्लॉग पर लिखा, सांसदों के खिलाफ आंदोलन जरूरी.
4.22 PM: सूत्रों के मुताबिक, 20 सितंबर के भारत बंद में एनडीए के साथ नहीं है शिवसेना.
4.17 PM: सूत्रों के हवाले से खबर, NDA के बंद में शिवसेना शामिल नहीं होगी. एनडीए ने 20 सितंबर को बंद का ऐलान किया है.
4.15 PM:गाजियाबदः मॉल में युवक का शव मिला.
3.43 PM: पाकिस्तान के खैबर पख्तून इलाके में ब्लास्ट. ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत.
2.50 PM:
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मैसूरी क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुई
हिंसा और इसमें छह लोगों के कथित तौर पर पुलिस की गोली से मारे जाने के
मामले में दो खुफिया अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है.
2.00 PM: पंजाब के पशुपालन मंत्री गुलजार सिंह ने दिया इस्तीफा.
1.20 PM: कश्मीरः सेना से मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए. कश्मीर के उरी सेक्टर में हुई मुठभेड़.
12.40 PM: जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा, FDI से 22 करोड़ के धंधे चौपट होंगे, ममता, मायावती और मुलायम को सलाम.
12.16 PM: दिल्ली: मानसरोवर पार्क में 28 साल की लड़की का शव मिला.
11.44 AM: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, मोम के पुतले और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में कोई फर्क नहीं.
11.25 AM: गाजियाबाद: इंदिरापुरम के मॉल में एक युवक का शव बरामद मिला, मृतक युवक का नाम मुकेश कुमार.
11.17 AM:
मुंबई में आज यानी रविवार को शिवसेना फिर सड़क पर उतर पड़ी है. बैलगाड़ी
और साइकिल की अहमियत समझाई जा रही है कि डीज़ल महंगा होने की सूरत में
लोगों के पास यही विकल्प बचते हैं.
11.10 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, बाजार माफिया ने पीएम को सुपारी दी, देसी बाजार को खत्म करने की कोशिश.
11.00 AM: TMC के सांसद कुणाल घोष ने कहा, कड़े फैसले लेने को तैयार है पार्टी, मंगलवार को होने वाली बैठक में ममता करेंगी अंतिम फैसला.
10.35 AM: मुंबई में आज शिवसेना की यूपीए सरकार के खिलाफ साइकिल और बैलगाड़ी रैली, उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे करेंगे अगुआई.
09.25 AM: महंगाई,
FDI पर TMC का विरोध, केंद्र सरकार से हटेंगे TMC मंत्री, ममता बनर्जी
मंत्रियों को वापस बुलाएंगी, 18 सितंबर को TMC की अहम बैठक, बैठक में फैसले
पर मुहर लगेगी.
08.55 AM: अखिल भारतीय टेनिस संघ ने महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है.
08.15 AM: दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे, SFI-AISF के लेनिन कुमार अध्यक्ष, AISA की मीनाक्षी उपाध्यक्ष.
07.45 AM: केंद्रीय मंत्री सुशील शिंदे का विवादास्पद बयान, कहा- कमजोर है जनता की याददाश्त, भूल जाएगी कोयला घोटाला.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.31 AM: अहमदाबाद में 25 लाख घूस लेते धरे गए सेल्स टैक्स अधिकारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों दबोचा.
07.25 AM: आज नागपुर में संघ के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन का अंतिम संस्कार, मोदी और गडकरी रहेंगे मौजूद.
07.17 AM: मुंबई: ACP वसंत ढोबले का तबादला, मुंबई पुलिस के सोशल सर्विस ब्रांच में थे ढोबले, वकोला के एसीपी बनाए गए ढोबले.