पढि़ए 17 अगस्त, 2012 की देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी निगाहें...
1. संसद में रखी जाएगी कैग रिपोर्ट
आज संसद में रखी जाएंगी सीएजी की 3 बड़ी ऑडिट रिपोर्ट. ये तीनों रिपोर्ट कोयला खदालों के आवंटन, दिल्ली हवाई अड्डे को निजी कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी डायल को सौंपने और अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट यानी यूएमपीपी के बारे में हैं. गुरुवार को संसद की कार्यवाही स्थगित होने की वजह से ये रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी थी.
2. गोपाल कांडा की जमानत पर सुनवाई
पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा के आत्महत्या के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है. उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो चुका है. पुलिस ने कहा है कि उन्हें बचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
3. बैंगलोर से पलायन का सिलसिला जारी
अब तक पूर्वोत्तर के करीब 10 हजार से ज्यादा लोग बैंगलोर छोड़ चुके हैं. बैंगलोर में फैली अफवाह ने कई अन्य शहरों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. चेन्नई, हैदराबाद के साथ-साथ पुणे और पटना में भी फैल गई है. पूर्वोत्तर के लोग इन शहरों से अब अपने-अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं. इस खबर पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.
4. विवादों में घिरे प्रफुल्ल पटेल
पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पर लगा है एअर इंडिया को बर्बाद करने का आरोप. ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि इंडियन एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख सुनील अरोड़ा ने ही लगाए हैं. सुनील अरोड़ा की एक चिट्ठी ने पूरा राज फाश किया है कि कैसे हर विरोध के बावजूद प्रफुल्ल पटेल ने एअर इंडिया में ऐसे फैसले लेने के आदेश दिए, जो वित्तीय तौर पर एअर इंडिया को भारी नुकसान पहुंचाने वाले थे. यह मामला और गरमा सकता है.
5. वी. एस. नायपॉल का जन्मदिन आज
साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीत चुके लेखक वी. एस. नायपॉल का आज जन्मदिन है. नायपॉल की कृतियों में उनके क्रांतिवादी विचारों की झलक मिलती है. विद्याधर सूरज प्रसाद नायपॉल त्रिनिडाड में जन्मे भारतीय मूल के नागरिक हैं. नायपॉल का जन्म 17 अगस्त, 1932 को हुआ था.