देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.45 PM: T-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया.
07.40 PM: अरविंद केजरीवाल के टीम से अलग होने पर अन्ना हजारे ने कहा कि उन्हें दुख है कि टीम टूट गई.
07.21 PM: अन्ना हजारे से अलग हुए अरविंद केजरीवाल.
07.05 PM: टी-20 वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
04.53 PM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री बलराम जाखड़ ने कहा है कि ‘राजनीति’ के चलते FDI का विरोध कर रही BJP.
04.19 PM: सूत्रों के हवाले से खबर, कोलंबो में मौजूद 200 फिक्सर. आईसीसी ने सभी टीमों को अलर्ट किया.
04.12 PM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी को बता दिया है कि वो यूपीए को समर्थन नहीं देंगी.
03.15 PM: भारत बंद जनआंदोलन बन गया हैः भाजपा
02.54 PM: कांग्रेस के मंत्री-नेता झूठ बोल रहे हैं: ममता बनर्जी.
02.08 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा उसकी सरकार बनाने में वो मदद करेंगे.
01.58 PM: यूपीए से तृणमूल के हटने पर जयललिता का टिप्पणी से इनकार
1.31 PM: कांग्रेस के नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में 6 की जगह 9 LPG सिलेंडरों पर सब्सिडी दी जाएगी.
1.23 PM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि वर्तमान यूपीए सरकार 2014 तक नहीं चलेगी.
1.19 PM: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से ममता को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया.
1.15 PM: भारत ने ओड़िशा तट से लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया.
12.03 PM: वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, रोलबैक पर अभी फैसला नहीं.
12.01 PM: पीएम आवास पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक खत्म.
11.27 AM: कांग्रेस अड़ी रही तो कमजोर होगीः मुलायम सिंह यादव.
11.15 AM: कोयला घोटाले में आनंद, अरविंद जायसवाल से पूछताछ.
11.11 AM: विकास के लिए FDI जरूरीः राज ठाकरे.
11.00 AM: तृणमूल कांग्रेस सासंद कुणाल घोष ने कहा कि पीएम कुर्सी छोड़ें या कराएं चुनाव. उन्होंने कहा कि नया जनादेश लेने की जरुरत.
मुश्किल में UPA, टीएमसी ने किया किनारा
10.55 AM: समाजवादी
पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 20 सितंबर को संसदीय बोर्ड की
बैठक होगी जिसमें सरकार को समर्थन के मुद्दे पर भविष्य के कदम पर फैसला
किया जाएगा.
10.45 AM: कोलंबो में 200 फिक्सर मौजूदः आईसीसी सूत्र. सभी टीमों को अलर्ट किया गया. संदिग्ध महिलाओं की पहचान हुई. संदिग्ध महिलाओं की पहचान हुई.
10.33 AM: टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने कहा कि पहले पीएम को इस्तीफा देना चाहिए.
'एम' फैक्टर बना मनमोहन सरकार का सिरदर्द
10.20 AM: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी जल्दबाजी में नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार पर रोल बैक का दबाव बनाएंगे.
10.00 AM: कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने पीएम आवास पहुंचे रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी.
09.53 AM: आज
शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
जयललिता. बीजेपी नेता भी हैं जयललिता के संपर्क में. एफडीआई के विरोध में
हैं जयललिता.
09.49 AM: समाजवादी पार्टी के नेमा मोहन सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी मुद्दों पर कांग्रेस का साथ नहीं देगी.
सियासी संकट से उबर पाएगी मनमोहन सरकार?
09.42 AM: सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया.
09.18 AM: द्रमुक 20 सितंबर के भारत बंद में शामिल होगा: करुणानिधि.
08.45 AM: मेक्सिको में एक गैस संयंत्र में मंगलवार को हुए भीषण अग्निकांड में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
08.18 AM: दिल्ली: डॉक्टर मर्डर केस में आरोपी की पहचान हुई, सेना का जवान है आरोपी धर्मेंद्र.
08.10 AM: ममता संकट पर कांग्रेस में हलचल. 10 बजे कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा. पीएम निवास पर होगी अहम बैठक.
07.40 AM: ममता बनर्जी के बाद अब डीएमके सुप्रीमो एम. करुणानिधि के भी तेवर तल्ख, बढ़ीं मनमोहन सरकार की मुश्किलें.