देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.31 PM:
हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को
आर.प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में
इंग्लैंड को 90 रनों से हरा दिया.
09.45 PM: उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मध्यावधि लोकसभा
चुनावों के लिए तैयार है लेकिन सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए वह
यूपीए सरकार को समर्थन दे रही है.
09.25 PM: टी20 विश्व कप के
अंतर्गत रविवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-'ए' के लीग
मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के सामने 171
रनों का लक्ष्य रखा है.
09.20 PM: कोलकाता: पेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाडि़यां मौके पर पहुंची.
08.32 PM: आजतक के साथ एक खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, कोई कोयला घोटाला नहीं हुआ.
07.02 PM:
टी20 विश्व कप के अंतर्गत रविवार को ग्रुप-'ए' के लीग मुकाबले में मौजूदा
चैंपियन इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
करने का निर्णय लिया है.
05.55 PM: दिल्ली: रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में बम की खबर.
05.15 PM:
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 3 से 4 महीने में अन्ना हमारे साथ होंगे.
केजरीवाल ने कहा कि 1 महीने में बिजली के बढ़े दाम वापस हों, दिल्ली के
लोग बिजली का बिल ना दें.
04.15 PM: अन्ना हजारे को 2 करोड़ की पेशकश से अरविंद केजरीवाल ने किया इंकार.
03.13 PM: दिल्ली:
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पर
बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
12.13 PM: सूत्रों के मुताबिक, टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ आज का मैच नहीं खेलेंगे जहीर खान.
12.05 PM: हाल
के दिनों में जब अरविंद केजरीवाल रालेगण सिद्धि गए थे, तब उन्होंने अन्ना
को 2 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी. बताया जा रहा है कि ये रकम इंडिया
अगेन्स्ट करप्शन के चंदे की रकम थी, जिसे लेने से अन्ना ने मना कर दिया था.
11.10 AM: अन्ना हजारे के पूर्व ब्लॉग लेखक राजू पारुलेकर के आरोपों के उलट सुरेश पठारे ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है.
11.06 AM: अन्ना ने सुरेश पठारे को निकाला: राजू पारुलेकर.
09.04 AM: टी
20 वर्ल्डकप में दो चैंपियन की टक्कर, कोलंबो में भारत और इंग्लैंड की
भिड़ंत आज, ग्रुप ए के लीग मुकाबले में होगी टक्कर, अफगानिस्तान को शिकस्त
दे दोनों टीम हैं अगले राउंड में.
08.20 AM: आज फिर निकलेगा सरकार के खिलाफ टीम केजरीवाल का मोर्चा, जंतर-मंतर पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन का विरोध प्रदर्शन
07.26 AM: मथुरा: बरसाना के राधा रानी मंदिर में भगदड़, 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
07.20 AM: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई स्थानों पर गणपति उत्सव की धूम, भक्तों में उत्साह.