scorecardresearch
 

31 अगस्त 2012: किन खबरों पर होगी नजर

नरोदा पाटिया दंगों के मामले में एक विशेष अदालत 32 दोषियों को सजा सुनाएगी. और साथ ही गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वदेश लौटेंगे.

Advertisement
X
नरोदा पाटिया
नरोदा पाटिया

नरोदा पाटिया दंगों के दोषियों को सजा

Advertisement

नरोदा पाटिया दंगों के मामले में एक विशेष अदालत 32 दोषियों को सजा सुनाएगी. साल 2002 में हुए इन दंगों में 97 अल्पसंख्यकों की मौत हो गई थी. अदालत ने बीजेपी विधायक और नरेंद्र मोदी सरकार में पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी को भी इस मामले में दोषी पाया था.

अरुण गवली को सुनाई जाएगी सजा

महाराष्ट्र में शिव सेना के पार्षद कमलाकर जमसंदेकर की हत्या के मामले में मुंबई की विशेष अदालत की ओर से दोषी ठहराए गए माफिया सरगना अरुण गवली तथा 11 अन्य को सजा सुनाई जाएगी. महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) की अदालत को इस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाना था लेकिन फिर उसने 31 अगस्त तक के लिए इसे टाल दिया.

कोयला आवंटन घोटाले में हंगामा जारी

Advertisement

कोयला आवंटन घोटाले को लेकर संसद में हंगामा जारी है. लगातार 7 दिन से संसद की कार्यवाही इस हंगामे के चलते नहीं हो पा रही है. बीजेपी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है, जबकि कांग्रेस के तेवर भी काफी कड़े दिखाई दे रहे हैं.

स्वदेश लौटेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वदेश लौटेंगे. गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन के दौरान मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात भी की.

दिखेगा ब्लू मून

खगोल प्रेमियों के लिए आज का दिन खास होगा. तीन साल में एक बार दिखने वाले ब्लू मून का दुर्लभ नजारा 31 अगस्त को सूर्यास्त के तत्काल बाद नजर आएगा. इसके बाद यह नजारा 2015 में देखने को मिलेगा. खगोल प्रेमी इस नजारे को नंगी आंखों से देख सकेंगे.

जारी रहेगी दिल्ली में बारिश

पिछले कुछ दिनों से मॉनसून राजधानी दिल्ली पर मेहरबान रहा है. दिल्ली में आज भी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान यमुना का बढ़ता जल स्तर दिल्लीवासियों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. भारत पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा.

Advertisement
Advertisement