देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में मंगलवार 23 अक्टूबर 2012 को क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
05.07 PM: गृहमंत्रालय ने कसाब की दया याचिका खारिज की.
04.59 PM: दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का बीजेपी के प्रति रुख नरम है. दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी.
04.14 PM: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के पास बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 7 लोगों के मरने की खबर. हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर.
03.31 PM: आरटीआई कार्यकर्ता सतीश शेट्टी मर्डर केस, पुणे में 11 जगहों पर सीबीआई के छापे 03.19 PM: पूछताछ में फसीह का खुलासा, त्योहारों से पहले धमाके की साजिश थी
02.00 PM: गडकरी को नहीं मिले दूसरा कार्यकालः राम जेठमलानी.
12.38 PM: दिल्ली में बिजली पर एक रुपये की सब्सिडी 400 यूनिट तक बढ़ेगी.
11.38 AM: गडकरी किसी भी एजेंसी से जांच करवाने को तैयारः निर्मला सीतारामण.
11.28 AM: वीरभद्र सिंह का मामला सिर्फ टैक्स चोरी का नहीं. यह भ्रष्टाचार का खुला मामला हैः निर्मला सीतारामण
11.22 AM: कुलगाम में दो साथियों समेत हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार.
11.04 AM: अहमदाबाद स्थित आरएसएस भवन पहुंचे केशुभाई पटेल.
11.01 AM: इंदौर में फैक्ट्री में लगी आग, 9 दमकल मौके पर रवाना.
10.45 AM: अंधेरी में घर से 23 साल की नवोदित मॉडल का शव मिला, पति ने घर आकर शव देखने पर पुलिस को बुलाया.
10.20 AM: ग्वालियर में पीएचईडी के एक निलंबित इंजीनियर के घर लोकायुक्त पुलिस द्वारा मारे गये छापे में आय से अध्कि सम्पति का पता चला. लोकायुक्त को प्राथमिक जांच में 6.78 लाख रुपये नगद, 20 लाख की बीमा पॉलसी, 20 बैंक खाते, दो मकान, खेती की जमीन 910 ग्राम सोना, 13 किलो चांदी का पता चला.
10.00 AM: कश्मीर के बेलगाम जिले में 53 राष्ट्रीय राइफल्स के 2 जवान की मौत, दो घायल. वाहन दुर्घटना में मारे गए जवान.
09.30 AM: सीएनएन पोलः ओबामा, रोमनी अंतिम बहस में ओबामा को 84 फीसदी, रोमनी को 40 फीसदी वोट.
09.00 AM: केजरीवाल ने ट्विट किया, ‘क्या कांग्रेस और पवार गडकरी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे, या कांग्रेस-बीजेपी भाई-भाई.’
08.30 AM: पुलप्रहलादपुर पुलिस ने दो कार चोरों को गिरफ्तार किया. चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिलें बरामद.
08.00 AM: यूपी में अमरोहा के समीप ट्रेन की टक्कर से एक महिला और उसके तीन बच्चे की मौत. पुलिस को सुबह मिली ट्रैक पर लाशें.
06.35 AM: सब मुरादें पूरी होने की महानवमीं आज, कोलकाता, बैंगलोर से लेकर पूरा देश मां सिद्धीरात्री की अराधना में लीन, दशहरे की रौनक से जगमगया मैसूर महल.
06.31 AM: टीम केजरीवाल की आज से अग्निपरीक्षा, आंतरिक लोकपाल को सौंपे जाएंगे अंजलि दमानिया, प्रशांत भूषण और मयंक गांधी पर लगे आरोपों के दस्तावेज.
06.23 AM: सिलिंडर धमाके से दहल उठा दिल्ली का लेडी हार्डिंग अस्पताल, स्टाफ क्वार्टर के गराज में हुआ हादसा, 8 जख्मी.
06.17 AM: दिल्ली में फिर सड़क पर कहर, कैलाश कॉलोनी में कार ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, एम्स में भर्ती दो की हालत नाजुक.
06.12 AM: वाराणसी के गिरिजाघर इलाके में भीषण आग में खाक हुआ सन्फ्लेम गैस स्टोव का गोदाम, शॉर्ट सर्किट से लगी आग.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
06.09 AM: सूरत के लोगों ने 35 हजार दीयों से की मां जगदम्बा की आरती, वडोदरा में भी 11 हजार दीयों से जगमगया मां का दरबार.
06.02 AM: चव्हाण सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव पर डाली आदर्श घोटाले की जिम्मेदारी, जांच कमीशन को भेजी अंतिम रिपोर्ट में दिया देशमुख का नाम.