देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन.
10:30 PM: अमिताभ बच्चन को बधाई देने पहुंचे फिल्मी सितारे. मुलायम सिंह और अखिलेश सिंह भी बधाई देने पहुंचे. दिलीप कुमार और सायरा बानो भी पहुंचे.
05:45 PM: ऑपरेशन धृतराष्ट्र में सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट पर फर्जीवाड़े का आरोप लगने के बाद अरविंद केजरीवाल ने खुर्शीद का इस्तीफा मांगा है. साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि वो विकलांगों के साथ सोनिया गांधी के घर का घेराव करेंगे.
04:15 PM: मनरेगा से आर्थिक विकास में मददः आडवाणी
04:05 PM: रॉबर्ट वाड्रा के पास इतनी संपत्ति कैसे?: बाबा रामदेव. रामदेव ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि जीजाजी घोटाले में जीजी भी शामिल.
01:20 PM: केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी: मायावती.
12:40 PM: फिलहाल केंद्र को जारी रहेगा समर्थन: मायावती.
12:34 PM: केंद्र सरकार को समर्थन पर फैसला जल्द: मायावती.
12:32 PM: केंद्र सरकार की नीतियों से लोग परेशान: मायावती.
12:15 PM: भोपाल: BHEL फैक्ट्री में आग, दमकल की 10 गाडि़यां मौके पर.
11:34 AM: यूपी: अगवा व्यवसायी सुधीर महाजन की कार बरामद.
11:08 AM: भ्रष्टाचार निरोधक कानून में बदलाव पर विचार होगा: पीएम
10:44 AM: ऑपरेशन धृतराष्ट्र: योगगुरु बाबा रामदेव ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
10:17 AM: हुंकार रैली में नहीं आएंगे नरेंद्र मोदी: सुशील मोदी
09:24 AM: शरद पवार फिर चुने गए एनसीपी अध्यक्ष.
08:05 AM: मेरठ: BDM कंपनी के निदेशक सुधीर महाजन अगवा, फिरौती की मांग.
07:00 AM: लखनऊ में आज बीएसपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक. यूपीए सरकार को समर्थन जारी रखने पर होगा फैसला.
06:40 AM: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू. 4 नवंबर के मतदान के लिए आज से नामांकन.
06:34 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अटारी जा रहे हैं. पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से करेंगे बात.
06:32 AM: देवबंद में आज बीजेपी किसान मोर्चा की रैली. नितिन गडकरी उठाएंगे गन्ना उत्पादक किसानों का भुगतान नहीं होने का मुद्दा.