scorecardresearch
 

19 अगस्‍त, 2012: किन खबरों पर होगी नजर

पढि़ए 19 अगस्‍त, 2012 की देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी निगाहें...

Advertisement
X
गोपाल कांडा
गोपाल कांडा

पढि़ए 19 अगस्‍त, 2012 की देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी निगाहें...

Advertisement

1. पाकिस्‍तान से होगी बात
खुफिया एजेंसी की मानें, तो पाकिस्तान से भेजे गए एसएमएस की वजह से ही बैंगलोर समेत देश के कई शहरों से उत्तर-पूर्व के लोगों को पलायन शुरू हुआ. गृह सचिव आरके सिंह ने भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान की ओर से हुई इस नापाक करतूत का मुद्दा भारत पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने जरूर उठाएगा.

2. गोपाल कांडा से पूछताछ करेगी पुलिस
गीतिका शर्मा की खुदकुशी के मामले में गोपाल कांडा को आज गुड़गांव MDLR के दफ्तर ले जा सकती है दिल्ली पुलिस. पुलिस को मिली है 7 दिनों की रिमांड. पूछताछ के लिए पुलिस अफसरों की टीम बन चुकी है.

3. मुंबई में जोरदार बारिश
लंबे इंतजार के बाद मुंबई में जोरदार बारिश हुई है. कुर्ला और वडाला के पास रेल लाइन पर पानी भरा, हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें 20 मिनट लेट.

Advertisement

4. मोबाइल टावर पर चढ़ा सेना का जवान
दिल्ली में तीन दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा है सेना का जवान. वह छुट्टी न मिलने से परेशान है. उसने रक्षा मंत्री से मिलने की शर्त रखी है.

5. सोमवार को रहेगी ईद की धूम
ईद सोमवार को मनाई जाएगी. शनिवार को चांद का दीदार नहीं होने पर दो शाही मस्जिदों के इमामों ने ऐसा ऐलान किया है. ईद से पहले बाजार में काफी रौनक है.

6. जूलियन असांज को लेकर तनातनी
विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांज को लेकर इक्वाडोर और ब्रिटेन में तनाव पसर रहा है. लंदन में दूतावास की बालकनी से आज कर सकते हैं मीडिया को संबोधित.

7. मुलायम ने देखा पीएम बनने का सपना
लोकसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव ने फिर देखा पीएम बनने का सपना. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर जीते 60 सीट, तो मैं ही बनाऊंगा सरकार.

Advertisement
Advertisement