scorecardresearch
 

13 अगस्‍त 2012: पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

13 अगस्त को देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

13 अगस्त को देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन.
09.19 P‍M: आज खत्‍म नहीं होगा रामदेव का आंदोलन.
09.10 P‍M: बाबा रामदेव को दिल्‍ली पुलिस के अधिकारी मनाने पर जुटे.
08.41 P‍M: NDA हमारे आंदोलन के साथ: बाबा रामदेव
07.57 P‍M: कसाब को बिरयानी, हमें पानी तक नहीं: रामदेव
07.53 P‍M: आतंकियों पर 25 करोड़ खर्च करती है सरकार देश भक्‍तों पर 25 हजार भी नहीं: रामदेव
07.37 P‍M: हिरासत में लिए गए सभी समर्थक छोड़े गए.
07.05 P‍M: सभी समर्थकों को खाना मिलने पर टूटेगा अनशन: रामदेव.
06.57 P‍M: रामदेव और उसके समर्थक 1 घंटे में छोड़ दिए जाएंगे.
06.13 P‍M: आईटीओ, दिल्‍ली गेट से जाने वाली ट्रैफिक भैरो मार्ग और रिंग रोड का उपयोग करें: दिल्‍ली पुलिस
06.04 P‍M: स्‍वामी रामदेव को दिल्‍ली गेट के पास अंबेडकर स्‍टे‍डियम में रखा जाएगा.
05.40 P‍M: बाबा रामदेव के समर्थकों और पुलिस की बैरिकैडिंग के कारण रामलीला मैदान के आसपास भारी जाम.
05.39 P‍M: रामलीला मैदान के आसपास भारी जाम.
05.28 P‍M: समर्थकों को अस्‍थाई जेल में रखा जा रहा है.
04.39 P‍M: समर्थकों से भरी 3 बस बवाना पहुंची.
04.36 P‍M: कांग्रेस भ्रष्‍टाचार को एक दिन में खत्‍म कर सकती है: बाबा
04.31 P‍M: बस के ऊपर आए बाबा रामदेव.
04.28 P‍M: बवाना स्थित अस्‍थायी जेल में बाबा के समर्थकों को रखा गया.
04.12 P‍M: बाबा रामदेव के समर्थकों से भरी एक बस बवाना पहुंची.
03.58 P‍M: बाबा रामदेव के बस के आगे चल रहे रहे हैं समर्थक.
03.40 P‍M: बाबा रामदेव को हरिद्वार भेजा जा सकता है: सूत्र
03.20 P‍M: बाबा रामदेव को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया
03.03 P‍M: रामदेव को हरिद्वार भेज सकती है दिल्‍ली पुलिस, हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस को किया गया अलर्ट.
02.55 P‍M: नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई सही कारण से आंदोलन करता है तो उसका समर्थन करना चाहिए. रामदेव का उद्देश्‍य ठीक है और इसी लिए हमारे अध्‍यक्ष शरद यादव, रामदेव के मंच पर गए.
02.49 P‍M: रामदेव को डीटीसी बस से बवाना में बनायी गई अस्‍थाई जेल के लिए ले जाया गया.
02.42 P‍M: कांग्रेस प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि अन्‍ना आंदोलन और रामदेव के आंदोलन की पोल खुल चुकी है, उनके मुखौटे उतर चुके हैं. अब साफ हो चुका है कि वे किसके साथ मिलकर काम कर रहे हैं और भ्रष्‍टाचार व कालाधन तो बस उनका मुखौटा है.
02.22 P‍M: मुलायम सिंह का कहना है कि जितने भी लोग गरीबों के बारे में सोचते हैं वो सब कालाधन वापस लाने के समर्थक हैं.
02.20 P‍M: मुलायम सिंह का कहना है कि जो भी कालेधन के खिलाफ है और कालाधन भारत लाएगा उसे हमारा समर्थन है.
02.16 P‍M: रामदेव समर्थक बसों की हवा निकालने में जुटे
02.15 P‍M: इस सरकार का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्‍कार हो: रामदेव
02.12 P‍M: सरकार कालेधन के ऊपर संसद में अपनी बात रखने को तैयार है, बशर्ते विपक्षी इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हो.
02.04 P‍M: रामदेव डीटीसी बस में सवार, उन्‍हें गिरफ्तार करके बवाना में बनायी गई अस्‍थायी जेल में ले जाया जा रहा है.
02.02 P‍M: रणजीत सिंह फ्लाईओवर के आसपास रामदेव समर्थकों की भारी भीड़.
02.01 P‍M: रामदेव को गिरफ्तार करके बवाना ले जाया जा रहा है.
01.58 P‍M:दिल्‍ली पुलिस ने समर्थकों संग रामदेव को गिरफ्तार किया.
01.56 P‍M:ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स की बैठक, बैठक में रामदेव के आंदोलन पर चर्चा.
01.50 P‍M:बाबा रामदेव को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
01.36 P‍M:रामदेव चाहें तो गिरफ्तारी दें: दिल्‍ली पुलिस.
01.31 P‍M: रामदेव समर्थक रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर बैठे.
01.30 P‍M: रामदेव के काफिले को पुलिस ने रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर रोका.
01.22 P‍M: रामदेव के समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू किया.
01.14 P‍M: रामदेव का बीजेपी के साथ जाने का पहले से पता था: टीम अन्‍ना
01.06 P‍M: रामदेव का संसद कूच: NDMC इलाके में धारा 144 लागू.
01.02 P‍M: संसद मार्च के लिए निकले बाबा रामदेव
12.45 P‍M: दोपहर 1 बजे संसद के लिए कूच करेंगे बाबा रामदेव.
12.40 P‍M: बवाना में आंदोलनकारियों को रखने की व्‍यवस्‍था.
12.25 P‍M: नितिन गडकरी ने कहा कि राजा और कलमाडी़ ही अकेले दोषी नहीं हैं, चिदम्‍बरम को भी जेल भेजा जाए.
12.19 P‍M:सीबीआई का डर दिखाकर टिकी हुई है सरकार: गडकरी
12.17 P‍M: बीजेपी अध्‍यक्ष नीतिन गडकरी ने रामलीला मैदान में कहा कि सरकार सीबीआई का दुरुपयोग करती है और निर्दोष लोगों को जेल में भरकर अपने फायदे के लिए इस्‍तेमाल करती है.
12.15 P‍M: बीजेपी अध्‍यक्ष नीतिन गडकरी ने बाबा रामदेव के मंच से सरकार से कहा कि वो कालाधन रखने वालों का नाम उजागर करे.
12.12 P‍M: रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर रोककर रामदेव समर्थकों को बवाना में बनी अस्‍थायी जेल में ले जाया जाएगा.
12.05 P‍M: रामदेव जी सीबीआई को स्‍वायत्त कराओ: शरद यादव.
12.00 P‍M: शरद यादव ने रामलीला मैदान में कहा कि अन्‍ना हजारे ईमानदार व्‍यक्ति हैं वे गांव के आदमी हैं, लेकिन दिल्‍ली के लोगों ने उन्‍हें गुमराह कर दिया.
11.58 AM: रामदेव के मंच से शरद यादव ने चिदम्‍बरम पर साधा निशाना.
11.48 AM: बाबा रामदेव की पोल खुल गई है: गिरिजा व्‍यास
11.46 AM: रामदेव को बीजेपी और संघ का साथ: गिरिजा व्‍यास
11.42 AM: रामदेव के सहयोगी बालकृष्‍ण की न्‍यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी.
11.36 AM: कुछ पार्टियों के ईशारों पर काम कर रहे हैं रामदेव: कांग्रेस
11.34 AM: बीजेपी अध्‍यक्ष नीतिन गडकरी और शरद यादव रामलीला मैदान पहुंचे
11.18 AM: विपक्ष के हंगामे के कारण कालाधन मुद्दे पर लोकसभा स्‍थगित.
11.03 AM: नितिन गडकरी और शरद यादव रामलीला मैदान जा सकते हैं.
10.49 AM: गीतिका शर्मा आत्‍महत्‍या मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. इस अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
10.34 AM: गुंडागर्दी करना कांग्रेस का चरित्र बन गया है: रामदेव
10.30 AM: रामदेव को मार्च की इजाजत नहीं: पुलिस

Advertisement
Advertisement