देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.40 PM: मुंबई में 2 लोकल ट्रेनें आपस में टकराई, 10 लोगों के घायल होने की खबर.
10.40 PM: दिल्ली सरकार का फैसला, डीजल के दाम में सोमवार से 37 पैसे प्रति लीटर की होगी बढ़ोतरी.
09.38 PM: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने पास रखेंगे वित्त मंत्रालय.
08.42 PM: इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचीं सायना नेहवाल. सायना ने सेमीफाइनल में कोरिया की जि हुंग सुंग को 22-20, 21-18 से हराया.
08.26 PM: राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी ने कहा, एनडीए की रविवार को 11 बजे होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
07.10 PM: मैं दूंगा प्रणब मुखर्जी को टक्कर: राम जेठमलानी.
06.35 PM: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के लिए नितिन गडकरी के घर पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी.
05.54 PM: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आग लगने से 6 लोगों की मौत.
05.42 PM: नीतीश ने पीएम को लिखी चिट्ठी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.
04.50 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा, यूपीए में शामिल नहीं होगी समाजवादी पार्टी.
04.46 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने यूपीए से कोई डील नहीं की है.
03.20 PM: शरद पवार 21 जून को पीए संगमा से मिलेंगे
03.10 PM: पाकिस्तान: खैबर प्रांत में ब्लास्ट, 14 की मौत, 20 घायल
02.40 PM: प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'वित्तमंत्री के तौर पर मैं जमीनी हकीकत, भारतीय उद्योगों और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की आशंकाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकता. रुपये में आ रही गिरावट यूरो संकट से जुड़ी है, मैं भी दूसरे लोगों की तरह इस बात को लेकर चिंतित हूं कि यूनान क्या यूरो क्षेत्र में बना रहेगा.'
01.56 PM: कलाम से मिले सुब्रमण्यम स्वामी. कहा कलाम को राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ममता ने बहुत बहादुरी दिखाई.
01.41 PM: ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में विदेशी निवेश का स्वागत है. उन्होंने बताया कि ब्राजील की फुटबॉल टीम बंगाल आएगी.
01.18 PM: दिल्ली जल बोर्ड के कोंडली प्लांट में गैस लीक, 2 की मौत, 5 बीमार
12.18 PM: पीए संगमा के बेटे का बयान, कहा 'एनडीए के फैसले का है इंतजार'. बीजेडी और एआईएडीएमके का है समर्थन.
11.55 AM: एनडीए बैठक में राष्ट्रपति पर हो फैसला: जेडीयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी
11.32 AM: निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी. मतदान 19 जुलाई को होगा.
11.29 AM: जेडीयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने प्रणब की तारीफ की
11.05 AM: फेसबुक पर ममता ने कलाम के लिए मांगा समर्थन
11.05 AM: राष्ट्रपति निर्विरोध चुना जाना चाहिए: लालू
10.46 AM: कुछ नेताओं ने बनाया राष्ट्रपति चुनाव का मजाक: लालू
10.21 AM: राष्ट्रपति चुनाव: आज शाम 6 बजे गडकरी निवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी.
10.06 AM: राष्ट्रपति चुनाव पर कल हो सकती है एनडीए की बैठक.
09.30 AM: गाजियाबाद के शिप्रा मॉल में आग लगी, तीन दमकल गाड़ियां मौके पर.
07.54 AM: उस्मानाबाद के नालदुर्ग में बस पुल से गिरी, 32 लोगों की मौत, 17 जख्मी, शिरडी जा रही थी बस.
07.55 AM: प्रणब की उम्मीदवारी से ममता को झटका, मुलायम ने भी छोड़ा साथ, आज करेंगी अपनी रणनीति का एलान.
07.50 AM: प्रणब को समर्थन पर एनडीए और लेफ्ट ने नहीं किया फैसला, लेकिन दादा के नाम पर रुख है नरम.
07.48 AM: भारत के लिए पाक की नफरत फिर बेनकाब, इंग्लैंड के अखबार में लेख- पाक जनरलों ने दी थी 8 सेकेंड में खात्मे की धमकी.
07.45 AM: UP और उत्तराखंड के 83 विधायकों की कुर्सी खतरे में, MLA बनने के लिए शपथ पत्र में भरे थे गलत पैन नंबर.
07.40 AM: बिजली और पानी की कमी से बेहाल हुई दिल्ली, शुक्रवार को अब तक की सबसे ज्यादा बिजली की थी डिमांड.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.38 AM: राजस्थान के जालौर में भयंकर सड़क हादसा, बस और टैंकर की टक्कर से लगी आग, दो दर्जन से ज्यादा लोग जिंदा जले.
07.35 AM: यूपी के बागपत में ट्रक हुआ बेकाबू, थाने में घुसी गाड़ी, 3 पुलिस वालों की मौत, एक ASI बुरी तरह घायल.
07.32 AM: आपसी रंजिश में फंसा लंदन ओलंपिक्स में भारतीय जोड़ी का मुद्दा, भूपति ने पेस के साथ खेलने से साफ किया इंकार.
07.30 AM: यूरो कप में इंग्लैंड और फ्रांस की शानदार जीत, स्वीडन और यूक्रेन को हार से करना पड़ा संतोष.