scorecardresearch
 

07 सितंबर, 2012: किन खबरों पर होगी नजर

पढिए़ 07 सितंबर, 2012 की देश-दुनिया की किन खबरों पर होगी सबकी नजर...

Advertisement
X
संसद
संसद

पढिए़ 07 सितंबर, 2012 की देश-दुनिया की किन खबरों पर होगी सबकी नजर...

Advertisement

1. संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन
संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. राज्यसभा में फिर पेश हो सकता है प्रमोशन में आरक्षण का बिल. हालांकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की सत्र बढ़ाने की मांग की है.

2. भारत-पाकिस्‍तान के बीच वार्ता
रिश्तों में तल्खी के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच आज फिर बातचीत शुरू हो रही है. भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा इस्लामाबाद में हिना रब्बानी से मिलेंगे.
3. माइंड रॉक्स समिट 2012 का शुभारंभ
इंडिया टुडे ग्रुप का सालाना इवेंट माइंड रॉक्स समिट 2012 आज से शुरू हो रहा है. भारत और पाकिस्तान की कई युवा हस्तियां इसमें शिरकत कर रही हैं. माइंड रॉक्स समिट पिछले तीन साल से आयोजित हो रहा है. इसमें खेल, इंटरटेनमेंट और सियासी दुनिया पर बहस होगी.

4. चर्चित हस्‍ितयों के नजरियों पर नजर
माइंड रॉक्स समिट 2012 में एक ओर प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर बताएंगी फिल्म इंडस्ट्री की चुनौती, तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे सियासत की चर्चा.

Advertisement

5. बाढ़ से कई राज्‍यों में तबाही
देश के सात राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश से तबाही मची हुई है. बोकारो में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दूसरी ओर 15 साल बाद अजमेर का आनासागर झील लबालब भर गया है.

6. सुलझ सकेगी पारस भसीन की मौत की गुत्‍थी
पारस भसीन की मौत के मामले बड़ा मोड़ आया है. सूत्रों के मुताबिक, पारस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को पहली नज़र में देखने से पता चलता है कि उसकी मौत किसी चीज़ से टकराने से हुई. रिपोर्ट से इसी ओर संकेत करती है कि पारस की हत्या नहीं हुई थी. इस केस की ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.

7. बारिश में धुलेगा पहला टी-20 मैच
भारत-न्यूज़ीलैंड टी-20 मुकाबले पर फिर सकता है पानी, वाइजैग में लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को भी बरसात का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. खेलप्रेमियों की निगाहें इस ओर टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement