1- टी-20 में होगी भारत-न्यूज़ीलैंड की जंग
टी-20 में आज होगी भारत-न्यूज़ीलैंड की जंग, वाइज़ैग में होगा महामुकाबला, युवराज सिंह की वापसी को लेकर देशभर में दुआओं और शुभकामनाओं का दौर, हौसला बढाने वाइज़ैग पहुंचे युवी के खास दोस्त और परिवार के सदस्य.
2- भारत-पाक विदेशमंत्रियों की मुलाकात
इस्लामाबाद में आज भारत पाक विदेशमंत्रियों की मुलाकात, बातचीत के दौरान भारत उठा सकता है मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलाने की मांग. सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीमा विवाद, वीजा और व्यापार जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा.
3- आंतरिक सुरक्षा को लेकर PM करेंगे बैठक
आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज करेंगे बड़ी बैठक, डीजीपी और IGP रैंक के अधिकारियों को करेंगे संबोधित.
4- कोयला घोटाले पर बनी अंतर मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक
कोयला घोटाले पर बनाई गई अंतर मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक आज, गैरकानूनी तरीके से आवंटित खदानों के मामलों की करेगी जांच, कोयला मंत्रालय को 15 सितंबर तक सौंपनी है पूरे मामले की रिपोर्ट.
5- रालेगण पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल
आज रालेगण पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास, अन्ना के साथ होगी अहम बैठक, आगे की रणनीति पर होगा विचार, पार्टी बनाने के मुद्दे पर केजरीवाल दे सकते हैं अन्ना को सफाई.
6- दिल्ली एनसीआर में महंगा हुआ दूध
आज से दिल्ली एनसीआर में महंगा हुआ दूध, मदर डेयरी ने दूध 4 फीसदी महंगा करने का ऐलान किया फुल क्रीम दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी, वहीं टोंड दूध की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर का हुआ इजाफा.
7- एयर इंडिया को मिलेगा 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट
आज मिल जाएगा एयर इंडिया को 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट, 210 से 290 यात्रियों के बैठने की क्षमता नॉन स्टॉप उड़ान भर सकता है ड्रीमलाइनर, 20 फीसदी कम खर्च करता है ईधन.