scorecardresearch
 

मुंबई ब्लास्ट के समय फैशन शो का मजा लेते रहे मंत्री

जिस वक्त मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हो रहे थे उस वक्त देश के केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय हमले के वक्त फैशन परेडा का मजा ले रहे थे. मंद मंद मुस्कुरा रहे थे. मामले में जब फंस गये मंत्री जी और जब उनसे इस बारे में प्रतिक्रिया जानी गई तो उन्होंने सारा दोष बीजेपी नेता आरती मेहरा के सिर डाल दिया.

Advertisement
X
मुंबई में सीरियल ब्लास्ट
मुंबई में सीरियल ब्लास्ट

जिस वक्त मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हो रहे थे उस वक्त देश के केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय हमले के वक्त फैशन परेडा का मजा ले रहे थे. मंद मंद मुस्कुरा रहे थे. मामले में जब फंस गये मंत्री जी और जब उनसे इस बारे में प्रतिक्रिया जानी गई तो उन्होंने सारा दोष बीजेपी नेता आरती मेहरा के सिर डाल दिया.

Advertisement

दूसरी ओर उसी दिन पूर्व विश्व सुंदरी, बॉलीवुड अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को उसी दिन एक पुरस्कार दिया जाना था. जिसे मुंबई ब्लास्ट की खबर सुनने के बाद उन्होंने (ऐश ने) लेने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि ऐश्वर्या का खुद इस ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया से सीधा सरोकार है फिर भी वो मुंबई के दर्द से सिहर उठी थी.

ऐश्वर्या ने सम्मान लेने से इंकार किया

जबकि मंत्री जी जो देश की जनता के लिए काम करने का जिम्मा लिए संसद तक आते हैं उनके चेहरे पर मुंबई ब्लास्ट का कोई गम, शिकन और कोई भाव तक नहीं दिखा. ऐसा लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. सुबोधकांत सहाय दिल्ली के एक आलीशान होटल की रैंप पर कैटवॉक करती सुंदरियों के फैशन परेड का मजा लेते रहे.

Advertisement

रात के 9 बजे तक वो इस फैशन शो का मजा लिया और फिर जब उनसे सवाल पूछे गए तो इसका बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्कृति का हिस्सा है तो इसमें गलती क्या?

मुंबई ब्लास्ट की तस्वीरें

ऐश्वर्या का सम्मान समारोह भी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में था. फ्रांसीसी सरकार ने बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय को सम्मानित करने का फैसला किया था. उनकी शान में दिल्ली के तमाम बड़े लोग शामिल होने के लिए पहुंच भी चुके थे. लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या को मुंबई ब्लास्ट की खबर मिली उन्होने सम्मान लेने से इंकार कर दिया. और पुरस्कार समारोह को एक श्रद्धांजलि के साथ रद्द कर दिया गया.

दूसरी तरफ हैं सुबोधकांत सहाय, जो खुद को जनता का प्रतिनिधि कहते हैं. चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे हैं. लेकिन बम ब्लास्ट की खबर सुनकर भी दिल रत्ती भर नहीं पसीजा. वो कैट वॉक करती मॉडल्स की खूबसूरती में इस तरह खो गए जैसे यही उनकी जिंदगी थी.

धमाकों के बाद फिर चल पड़ी मुंबई

काश, सुबोधकांत जैस मंत्री ऐश्वर्या से कुछ सीख पाते. काश हमारे देश के कर्णधार नेता जनता के दुख दर्द को लेकर कुछ संवेदनशील हो पाते. तब शायद न तो इनते धमाके होते. और न ही धमाको पर आंसू बहाने की जरूरत पड़ती.

Live TV

Advertisement
Advertisement