केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं और सरकार उस पर नजर रख रही है. शिंदे ने कहा कि सरकार ने बताया था कि आतंकवादी समूह देश के बाहर से भी शेयर बाजार में पैसे लगा रहे हैं.
शिंदे ने कहा, 'हमें सूचना मिली है कि वे शेयर बाजार में पैसे लगा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम उस पर नजर भी रख रहे हैं.' उन्होंने हालांकि किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'जब कार्रवाई की जाएगी तो आपको पता चल जाएगा.'
शिंदे ने इस सप्ताह के शुरू में रोम में इंटरपोल महा सभा की बैठक में कहा था कि आतंकवादी समूह भारतीय शेयर बाजार में पैसे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि आतंकवादी समूह छद्म कम्पनी का निर्माण कर शेयर बाजार में पैसे लगा रहे हैं. उन्होंने इंटरपोल से इस सम्बंध में भारत को मदद करने का अनुरोध किया.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविन्द केजरीवाल द्वारा एक के बाद एक सरकार पर आरोपों की झडी लगाये जाने के शिंदे ने कहा कि इस देश में किसी के भाषण पर पाबंदी नहीं है, जब वक्त आएगा तो देश खुद देखेगा.
शिंदे से केजरीवालों के आरोपों को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा, ‘इस देश में लोकतंत्र काफी परिपक्व है. सभी को बोलने की स्वतंत्रता है.’ उन्होंने कहा कि इस देश ने 1977 का चुनाव देखा. 1980 का चुनाव भी देखा. इंदिरा गांधी पर इतने आरोप लगे थे लेकिन वही जनता उन्हें पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा वोटों से जिताकर लाती है. ये यहां का इतिहास है.