हो सकता है कि आज आपने शॉपिंग का मूड बना रखा हो, आपको जरूरी राशन खरीदने हों. लेकिन मुमकिन है कि आपको घर में मौजूद सामानों से ही काम चलाना पड़े. क्योंकि आज भारत बंद है. यानी आज दुकानें और बाजार बंद रहेंगे.
खुदरा बाजार में विदेशी निवेश का फैसला सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. संसद में जारी गतिरोध का फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा. सरकार और विपक्ष दोनों अपने स्टैंड पर अड़े हैं.
उधर संसद से निकलकर अब ये संग्राम पूरे देश में सड़कों पर पहुंच चुका है. आज व्यापारियों ने एफडीआई के विरोध में भारत बंद बुलाया है. इस बंद को बीजेपी और दूसरी पार्टियों का भी समर्थन हासिल है.
व्यापारी महासंघ का दावा है कि 5 करोड़ से ज्यादा व्यापारी सरकार के फैसले के खिलाफ आज अपनी दुकानें बंद रखेंगे. व्यापारियों की मांग है कि सरकार अपना फैसला वापस ले.
गुस्से में हैं देश भर के कारोबारी. नाराजगी इस बात को लेकर की सरकार ने आखिर रिटेल में विदेशी निवेश की छूट का फैसला क्यों लिया. देश भर के खुदरा कारोबारियों ने सरकार के फैसले के खिलाफ बाजार और दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है.
रिटेल में विदेशी निवेश के फैसले के खिलाफ आज दिल्ली बंद है. एफडीआई के खौफ से परेशान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐलान कर दिया है कि आज दिल्ली के सारे बाजार बंद रहेंगे.
खुदरा व्यापारियों के बंद को बीजेपी का पूरा समर्थन है. बीजेपी ने भी ऐलान किया है कि जगह धरना प्रदर्शन होंगे और सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की जाएगी.
दिल्ली में 20 जगहों पर प्रदर्शन का प्लान है. कुछ अहम जगहें हैं- टाउन हॉल, चांदनी चौक, सेंट्रल मार्केट, लाजपत नगर, खजुरी चौक, मधुबन चौक, अजमल खां रोड, करोल बाग, उत्तम नगर चौक और विकास मार्ग.
बंद की वजह से रोजमर्रा की चीजों की किल्लत झेलनी पड़ सकती है. बीजेपी और व्यापारियों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में जाम लग सकता है.
राहत की बात सिर्फ इतनी कि बंद में दवा की दुकानें शामिल नहीं होंगी. फिर भी आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. आज मुंबई के बाजार भी बंद होंगे. मुंबई के व्यापारियों का दावा है कि एक लाख दुकानदार इस बंद के समर्थन में अपनी दुकानें नहीं खोलेगें.
मुंबई के साथ पूरी मुंबई को राशन औऱ सब्जियों की सप्लाई करने वाला नवी मुंबई का एपीएमसी मार्केट भी बंद रहेगा. खुदरा कारोबार में विदेशी निवेश के विरोध में एपीएमसी मार्केट के करीब पांच हजार व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
खुदरा व्यापारियों को डर है कि वालमार्ट औऱ टेस्को जैसी कंपनियो के आ जाने से उनकी रोजी रोटी के लिए खतरा पैदा हो सकता है. व्यापारियों के बंद को मुंबई बीजेपी का समर्थन भी हासिल है.