बहुजन समाज पार्टी ने बसपा की हुई महारैली में मुख्यमंत्री मायावती को पहनाये गये नोटों के हार की माला को विपक्ष द्वारा मुद्दा बनाये जाने की तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है कि सोने चांदी के मुकुट और नोटों की माला राजनैतिक मंच पर पहनाये जाने की परंपरा पूर्व से रही है.
बसपा के प्रवक्ता ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती को पार्टी की लखनउ यूनिट से कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी फंड के लिये 21 लाख रुपये की नोटों की माला पहनाकर पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया गया था, जिसे विरोधी करोड़ो-अरबों रुपये की माला बता रहे हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसपी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है, जो बाकायदा वाषिर्क आयकर रिटर्न दाखिल करती है.