scorecardresearch
 

झारखंड: ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटनाग्रस्‍त, 5 की मौत, कई जख्‍मी

झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्‍टेशन के पास ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग जख्‍मी हो गए.

Advertisement
X
ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटनाग्रस्‍त
ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटनाग्रस्‍त

डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल और एक मालगाड़ी की झारखंड में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 5 से ज्‍यादा लोग जख्‍मी हो गए.
देखें दुर्घटनाग्रस्‍त ब्रह्मपुत्र मेल की तस्‍वीरें

Advertisement

झारखंड में साहिबगंज के पास करनपुरातो स्टेशन के पास यह रेल हादसा हुआ है. ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक हादसे में ब्रह्मपुत्र मेल की एक स्लीपर बोगी एस-9 पटरी से उतरी गई है. अभी तक की जानकारी में 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 5 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.रेलवे ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

रेलवे का हेल्‍पलाइन नंबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

मृतकों के निकटतम परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की गई है. गंभीर रूप से जख्‍मी लोगों को 50 हजार रुपये, जबकि मामूली तौर पर जख्‍मी लोगों के लिए 10 हजार रुपये मुआवजा दिए जाएंगे.

बुधवार सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक लूप लाइन पर इंजन में खराबी की वजह से मालगाड़ी खड़ी थी और मेन लाइन पर ब्रह्मपुत्र मेल आ रही थी. अचानक मालगाड़ी खुद आगे बढ़ने लगी और जहां मेन लाइन और लूप लाइन की पटरी आपस में मिलती है, वहीं मालगाड़ी का इंजन ब्रह्मपुत्र मेल की स्लीपर बोगी से टकरा गया.

Advertisement

घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य शुरू हो गया है. ब्रह्मपुत्र मेल भारत में चलने वाली सबसे लंबी ट्रेनों में से एक है. ब्रह्मपुत्र मेल सम के दीमापुर से खुलकर पुरानी दिल्ली तक आती है

Advertisement
Advertisement