तमिलनाडु में बीती रात हुए एक भीषण रेल हादसे में करीब 100 लोग घायल हो गए. इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की भी खबर है. ये दर्दनाक हादसा चेन्नई से करीब 75 किलोमीटर दूर अराकोणम से सटे सिथेरी रेलवे स्टेशन के पास हुआ.
ये हादसा तब हुआ जब एक ईएमयू ट्रेन ने सिग्नल पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान पैसेंजर ट्रेन को पहुंचा.
ट्रेन की पांच बोगियां इतनी बुरी तरह पिचक गईं कि यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. हादसे में घायल लोगों को अराकोणम, वेल्लोर और चेन्नई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ट्रेन हादसे की खबर मिलते ही राहत ट्रेन और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की दो टुकड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया. कुछ घंटे बाद एनडीआरएफ की दो और टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया. आईएनएस राजाली नेवल बेस से नेवी की टीम भी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई.
तेज बारिश और अंधेरे की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें भी आईं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इशारा किया है कि हादसे की वजह मानवीय भूल हो सकती है.
खबर मिलने के साथ ही रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ऑफिस पहुंच गए और संवाददाताओं को बताया कि सुबह पहली प्लाइट से वो दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा. जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपया मुआवजा दिया जा रहा है. साथ ही आंशिक रूप से घायल लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजे दिए जा रहे हैं.
चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने बताया कि मरने वालों की संख्या अभी 7 है जबकि 85 से ज्यादा घायल हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह संख्या बढ़ सकती है.
चेन्नई के हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 044-5327771, 044-5330710, 09444919572