मुम्बई से लखनऊ जा रही उद्योग नगरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे सोमवार सुबह सेरई स्टेशन के समीप पटरी से उतर गए, जिससे करीब ढाई दर्जन यात्री घायल हो गए.
मंडल रेल प्रबंधक घनश्याम सिंह ने कहा कि ट्रेन के छह डिब्बे सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर सेरई और सुमेर स्टेशन के बीच पटरी से उतरे. रेलवे सूत्रों के अनुसार, उद्योगनगरी एक्सप्रेस सेरइ स्टेशन पर जब पहुंची, तभी पटरी टूटने के कारण छह डिब्बे पलट गए. इनमें से एस-1, एस-2, एस-3 डिब्बे पलट कर खाई में गिर गए, वहीं एस-4, एस-5 एवं जनरल बोगी पलट गई है.
रेल पुलिस अधीक्षक आई पी अरजारिया ने कहा, ‘‘इस हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हो गए हैं.’’ हालांकि मध्य रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.
एक चिकित्सा दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के कारण भोपाल और दिल्ली को जोड़ने वाले मार्ग पर रेल यातायात में बाधा आई है.