रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में आग लगने के बाद जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक प्रकट किया और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की.
त्रिवेदी ने कहा कि आग लगने से हुई असुविधा के मुआवजे के तौर पर त्वरित वित्तीय सहायता के तहत बी-1 और बी-2 वातानुकूलित बोगियों के सभी यात्रियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि आज तड़के झारखंड के गिरिडीह जिले में इस ट्रेन में आग लगने से सात लोगों की जल कर मौत हो गई. दोनों बोगियों में कुल 128 यात्री मौजूद थे.
सुबह लगभग तीन बजे बी-1 बोगी में आग लगी, जो बी-2 बोगी में भी फेल गई. गोमो और निमाईघाट रेलवे स्टेशनों के बीच आग का पता चला. धनबाद के डीआरएम और रेल चिकित्सा दल मौके पर पहुंच चुके हैं.