इलाहाबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस बानापुरा के पास भैरोंपुर में एक रेलवे कर्मी के पुत्र की सजगता से गुरुवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई.
भैंरोपुर स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह करीब पौने नौ बजे सूचना मिली की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है. तत्काल स्थल पर जाकर देखा और जानकारी सही होने पर तुलसी एक्सप्रेस के ड्राइवर को गाडी रोकने को कहा गया.
उन्होंने बताया कि एक रेलगर्मी के पुत्र श्यामलाल द्वारा दी गई त्वरित सूचना के चलते बड़ा हादसा टल गया है.
शर्मा ने कहा कि तुलसी एक्सप्रेस के पूर्व उसी ट्रेक पर से पुष्पक एक्सप्रेस गुजरी थी. इस घटना के बाद तुलसी एक्सप्रेस को अत्यंत कम स्पीड में रवाना किया गया.