जलपाईगुड़ी जिले के बिन्नागुड़ी क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना में तेज गति से आ रही ट्रेनों की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.
संभागीय वन अधिकारी (वन्यजीव) सुनीता घटक ने बताया कि पांच हाथी कल रात घटनास्थल पर मारे गए, जबकि दो अन्य की गुरुवार सुबह मौत हुई. उन्होंने बताया कि बुधवार रात कुछ हाथी दियाना जंगल से मोराघाट जा रहे थे, तभी दो शिशु हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गए.
उन्होंने बताया कि दूसरे हाथी उन शिशुओं को बचाने आए, और तभी पटरी पर आ रही एक और मालगाड़ी की चपेट में आ गए. घटना में पांच हाथियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि हाथियों का एक और झुंड मृत और घायल हाथियों को घेर कर पटरियों पर खड़ा था, इसके चलते न्यू जलपाईगुड़ी को असम से जोड़ने वाले रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही सुबह तक रोक कर रखी गई थी. तीन महीने पहले भी इस स्थान पर एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया था।
वन अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं क्योंकि रेलमार्ग हाथियों की आवाजाही के क्षेत्र से होकर गुजरता है. उन्होंने बताया कि रेल अधिकारियों से कई बार निवेदन किया गया है कि वे हाथियों की सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों की गतिसीमा 40 किमी प्रति घंटा रखें.