scorecardresearch
 

प्रशिक्षित हमलावर ने किया ब्लास्ट: पी चिदंबरम

नई दिल्ली में इजरायली राजनयिक की कार में हुए बम धमाके पर गृहमंत्री पी चिदंबरम ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. पी चिंदबरम ने कहा कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उन्हें पूरे घटना क्रम की जानकारी दी.

Advertisement
X

नई दिल्ली में इजरायली राजनयिक की कार में हुए बम धमाके पर गृहमंत्री पी चिदंबरम ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी. पी चिंदबरम ने कहा कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उन्हें पूरे घटना क्रम की जानकारी दी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. पर जिस तरह से इस हमले में इजरायली राजनयिक को निशाने पर लिया गया उससे साफ है कि यह एक आतंकी घटना है.'

चिदंबरम ने कहा कि कार में बम लगाने के 4-5 सेकेंड में धमाका हुआ था. हमलावर बाइक पर अकेला था. हमलावर अच्‍छी तरह प्रशिक्षित था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध का चेहरा या मोटरसाइकल का नंबर का पता नहीं चल पाया है.

घटना की निंदा करते हुए चिंदबरम ने कहा कि इजरायल के साथ हमारे दोस्ताना रिश्ते हैं जैसे कि अन्य देशों के साथ हैं. हम इस तरह की घटना को निंदनीय करार देते हैं.

गृहमंत्री ने कहा कि फिलहाल किसी एक आतंकवादी संगठन को ध्यान में रखकर जांच नहीं की जा रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली के अति सुरक्षित सफदरजंग रोड पर इजराइली दूतावास की कार में धमाका हुआ. घटना सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सफदरजंग रोड पर बाइक पर सवार दो हमलावर दूतावास की इनोवा गाड़ी की खिड़की पर कुछ चिपकाकर फरार हो गए और इसके मिनटों बाद ही धमाका हो गया.

Advertisement
Advertisement