scorecardresearch
 

राडिया और राजा के बीच बातचीत

सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग ने 22 से 24 मई 2009 के दौरान तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा और राडिया के बीच चार बार बातचीत टेप की. उस समय कांग्रेस और द्रमुक केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने लोगों की संख्या और मंत्रालयों को लेकर जद्दोजहद कर रही थीं. द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन का भविष्य अनिश्चित नजर आने के मद्देनजर राडिया ने दोनों पार्टियों के बीच समझैता कराने के लिए जबरदस्त लामबंदी की. राजा और राडिया के बीच बातचीत पहली बार 22 मई को आधी रात के बाद टेप की गई.

Advertisement
X

Advertisement

सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग ने 22 से 24 मई 2009 के दौरान तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा और राडिया के बीच चार बार बातचीत टेप की. उस समय कांग्रेस और द्रमुक केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने लोगों की संख्या और मंत्रालयों को लेकर जद्दोजहद कर रही थीं. द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन का भविष्य अनिश्चित नजर आने के मद्देनजर राडिया ने दोनों पार्टियों के बीच समझैता कराने के लिए जबरदस्त लामबंदी की. राजा और राडिया के बीच बातचीत पहली बार 22 मई को आधी रात के बाद टेप की गई.

22 मई, 2009 रात में 01:42 बजे
राडियाः हलो.
राजाः राजा बोल रहा हूं.
राडियाः हाइ. मुझे अभी-अभी बरखा दत्त से एक जानकारी मिली है.
राजाः उसने क्या कहा?
राडियाः उसका कहना है कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय की एक खबर कर रही थी. मुझे उसी ने बताया कि सोनिया गांधी वहां कब गई थीं. उसका कहना है कि उन्हें (प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह)  आपसे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन उन्हें बालु से परेशानी है.
राजाः यह बात लीडर (करुणानिधि) को बताई जानी चाहिए.
राडियाः हां, उन्हें लीडर से बातचीत करनी है.
राजाः इस पर सुबह में ही बातचीत हो जानी चाहिए थी. कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन बेजा क्यों खत्म हो रहा है?
राडियाः नहीं, लेकिन सवाल अलगिरी का है. अलगिरी के लोगों का कहना है कि मारन को कैबिनेट क्यों मिल रहा है, जबकि वे खुद इतने वरिष्ठ नेता हैं?
राजाः यह अलग बात है. लेकिन इन सारी बातों को सार्वजनिक और उजागर कर देना चाहिए.
राडियाः सही कह रहे हैं.
राजाः लीडर को आमने-सामने यह बात बता देनी चाहिए.
राडियाः आमने-सामने?
राजाः किसी को बंद लिफाफे में यह संदेश पहुंचा देना चाहिए कि हमें बालु से परेशानी है.
राडियाः कांग्रेस की ओर से न?
राजाः हां.
राडियाः ठीक है. मैं उसे बता दूंगी. वह (बरखा दत्त) अहमद पटेल से बात कर रही है. लिहाजा, मैं उसी से बात करूंगी.
राजाः वे फोन करके कह सकते हैं, सर, हम राजा का काफी सम्मान करते हैं. राजा से कोई परेशानी नहीं है बल्कि परेशानी बालु से है.
राडियाः फिर आप दूसरी समस्याओं को कैसे सुलझाएंगे?
राजाः दूसरी समस्याएं धीरे-धीरे सुलझेंगी. क्योंकि, अब लीडर नीचे आ गए हैं.
राडियाः अब लीडर तीन पर आ गए हैं?
राजाः हां, तीन पर आ गए हैं. मारन इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए फिट नहीं हैं. वे विवाद से घिरे हैं. उन्हें ...(आवाज दबी हुई है) में जाने दीजिए. यह सुझाव दे दिया गया है.
राडियाः मारन?
राजाः तुम बस एक संदेश भेज दो.
राडियाः ठीक है.{mospagebreak}
राडिया ने जबरदस्त लामबंदी की कि दयानिधि मारन को प्रमुख मंत्रालय, विशेषकर दूरसंचार मंत्रालय न मिले. राडिया ने 22 मई की दोपहर के बाद राजा को बताया कि उन्होंने कांग्रेस तक संदेश पहुंचा दिया है कि मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर बातचीत के लिए द्रमुक की प्रतिनिधि कनिमोलि हैं, मारन नहीं.

Advertisement

22 मई, 2009 रात में 01:20 बजे
राजाः मुझे बताओ नीरा.
राडियाः बात यह है कि कांग्रेस पूरी तरह उलझन में है कि उसे द्रमुक में किससे बात करने की जरूरत है.
राजाः हूं...किसी-न-किसी को लीडर के पास जाना चाहिए.
राडियाः नहीं, नहीं. इसी वजह से...अब मैंने...थोड़ी ही देर में वे कनि से बात करने वाले हैं और फिर कनि उन्हें सीधे लीडर के पास ले जाएंगी...
राजाः यह अच्छी बात है.
राडियाः चूंकि वे कह रहे हैं कि वे बालु और मारन को इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं देंगे, लिहाजा यह बात उन्हें सीधे लीडर को बतानी चाहिए.
राजाः कोई बात नहीं. तो फिर वे कनि के साथ जाएं और वे (उन्हें) बताएं कि हमें इन्हीं लोगों से परेशानी हो रही है.
राडियाः सही बात है. उन्हें यही करना होगा. यूपीए की बैठक में जो कुछ हुआ उसके कारण वे बिल्कुल उलझ्न में हैं. मारन साथ चले गए और इसी वजह से वे सोचते हैं कि मारन ही वार्ताकार हैं और वे ही बात करने वाले व्यक्ति हैं.
राजाः बिल्कुल नहीं. वे मदद करने के लिए आए हैं, बस.
राडियाः मैं यह जानती हूं लेकिन यही गलत संदेश चला गया है.{mospagebreak}
राडिया ने मारन के खिलाफ साजिश जारी रखी. राडिया ने 23 मई की दोपहर के बाद राजा से कहा कि वे एम.के. अलगिरी को बताएं कि मारन उनके बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं.

Advertisement

23 मई, 2009 रात में 02:29 बजे
राजाः कनि क्या कह रही है?
राडियाः वे कह रही हैं कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन किसी-न-किसी को अलगिरी को बताना चाहिए और यह काम आपको करना चाहिए. और उन्हें बताइए कि कैसे मारन...
राजाः मैं उन्हें पहले ही बता चुका हूं.
राडियाः आपने उन्हें बता दिया कि उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से क्या कहा.
राजाः मुझे मालूम है, लेकिन कांग्रेस के जेहन में यह किसने डाला कि अलगिरी अंग्रेजी नहीं जानते?
राडियाः यही नहीं बल्कि कल वे (मारन) और स्टालिन ही पार्टी चलाने वाले होंगे क्योंकि बूढ़ा खब्ती हो गया है और अब वह ज्‍यादा समय तक नहीं बचेगा और लिहाजा कांग्रेस उन्हीं के साथ संबंध रखना पसंद करेगी क्योंकि अंततः वही (मारन) रहेंगे, और वे स्टालिन को नियंत्रित करते हैं. यह उन्होंने ही कहा है. और यह कि अलगिरी एक अपराधी हैं. और यह भी कि वे पांचवीं कह्ना से ज्‍यादा नहीं पढ़े हैं.{mospagebreak}
राडिया ने 24 मई को राजा को बताया कि करुणानिधि ने मंत्रिमंडल में उनके नाम को मंजूरी दे दी है.

24 मई, 2009;  सुबह में 11:05 बजे
राडियाः हाइ, मिस्टर राजा. नीरा हूं...
राजाः बताओ नीरा.
राडियाः मैंने आपको एक एसएमएस भेजा है और मैं कनि से बात करती रही हूं. सो, बुनियादी तौर पर वे बात यह कर रहे हैं कि आपको वहां होना चाहिए. लीडर सामान्य रूप से यह कह रहे हैं कि दलित होने की वजह से आपको ही वहां (मंत्रिमंडल में) होना चाहिए और बाकी आप जानते ही हैं. द्रविड़ियन पार्टी और वे तमाम बातें...लीडर, अगर सब उन्हीं पर छोड़ दिया जाता तो वे पहले पार्टी से बात करते. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि परिवार आड़े आ रहा है. चो रामस्वामी ने बढ़िया टिप्पणी की है, कि इसे इतने तक ही सीमित होना चाहिए. मैं कनि से बात कर रही हूं, उसने कहा कि कोई स्वतंत्र... वे स्वतंत्र प्रभार नहीं दे रहे हैं.
राजाः मेरा मामला तो साफ हो गया है?
राडियाः हां, आपका मामला साफ हो गया है. आपका मामला कल रात ही साफ हो गया था. नहीं, लेकिन दया के साथ क्या हो रहा है?
राजाः कपड़ा या उर्वरक?
राडियाः लेकिन दया के लिए नहीं बल्कि अलगिरी या दया, सिर्फ एक आ सकता है?
राजाः नहीं, दो आ सकते हैं...
नीराः दोनों?
राजाः बालु दिक्कत खड़ी करेंगे...मुझे ऐसा लगता है.
राडियाः मुझे लगता है कि लीडर के लिए परिवार के तीन सदस्यों को उचित ठहराना मुश्किल होगा.
राजाः (हंसते हैं) लेकिन सबको मालूम है...
राडियाः नहीं, कनि ने यह कल रात ही मुझे बताया-कि पिता जी ने परसों उनसे क्या कहा, कि उनके लिए परिवार के तीन लोगों को उचित ठहराना मुश्किल होगा. वे (करुणानिधि) इस परेशानी को समझते हैं.
राजाः तुम क्या कर सकती हो? देखते हैं...हम संघर्ष करते हैं.
बातचीत के आखिर में राजा अपनी चिंता के बारे में राडिया को बताते हैं कि मारन उनके दागदार अतीत (2जी घोटाले) मामले पर मीडिया में अभियान छेड़ सकते हैं. और राजा फिर राडिया से कहते हैं कि सुनील मित्तल को मारन का पक्ष लेने के खिलाफ चेता दें.
राडियाः अलगिरी, क्या उन्हें मालूम है कि मारन उनके बारे में क्या कुछ कह रहे हैं?
राजाः हां, उन्हें मालूम है, यह बात अलगिरी को मालूम है. लेकिन दरअसल वे अपने पिता से बात नहीं कर सकते. वक्त आने पर वे बात करेंगे. एक ही बात है कि मारन मेरे खिलाफ अपना अभियान शुरू कर देंगे. इसका ध्यान रखना होगा.
राडियाः हमें संघर्ष का सामना अलग तरह से करना होगा.
राजाः वे ह्ढेस को बता सकते हैं कि एक बार फिर दागदार मंत्री, स्पेक्ट्रम..., इस तरह की तमाम बातें.
राडियाः नहीं, नहीं, चिंता मत कीजिए. हम इसे देख लेंगे. हमें काफी नकारात्मक बातें झेलनी हैं, यहां तक कि कांग्रेस को भी वह बयान देना पड़ा था न. सो, मैंने सुनील मित्तल से बात की. क्या चंदोलिया ने आपको बताया?
राजाः नहीं, मुझे नहीं मालूम.
राडियाः मैंने उनसे कहा कि यह सब बंद करो न...मैंने उनसे कहा कि यह ठीक नहीं है.
राजाः सुनील मित्तल को बता दो कि तुम्हें राजा के साथ पांच साल और काम करना होगा, कि वह (मुझसे) न उलझे.
राडियाः मैंने यह उनसे बता दिया, मैंने उनसे बता दिया, लेकिन फिर आपको भी अनिल से दूरी बनानी होगी न.
राजाः वह हम कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement