बिहार सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल के बिहार सर्किल में अपर महाप्रबंधक के पद तैनात आईटीएस के अधिकारी अतुल सिन्हा के बिहार सरकार में योगदान करने पर उन्हें बेल्ट्रोन के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
मानव संसाधन विभाग के आसीडीएस में निदेशक के पद पर तैनात दिनेश सिंह बिष्ट का स्थानांतरण बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर किया गया है.
बिष्ट अगले आदेश तक मानव संसाधन विभाग के ‘हुनर’ कार्यक्रम के विशेष कार्य पदाधिकारी के प्रभार में भी रहेंगे.
आयकर निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत आईआरएस अधिकारी प्रवीण किशोर के बिहार सरकार में योगदान देने पर उन्हें आसीडीएस, पटना के निदेशक (आईटी) के पद पर तैनात किया गया है.
आईआरपीएस अधिकारी जेकेपी सिंह के बिहार सरकार में योगदान करने पर उन्हें बिहार टेक्स्टबुक पब्लिकेशन कापरेरेशन के महाप्रबंधक के पद पर तैनात किया गया है.
बिहार टेक्स्टबुक पब्लिकेशन कापरेरेशन के महाप्रबंधक के पद पर वर्तमान में तैनात आशुतोष को अगले आदेश तक के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अपर परियोजना निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
आशुतोष अपने कार्यों के अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पद का कार्यभार संभालेंगे.
वित्त मंत्रालय में कार्यरत सीएसएस अधिकारी संजय कुमार के बिहार सरकार में योगदान करने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.