केरल के मशहूर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखानों से मिले खजाने को सुरक्षित रखे जाने की चर्चा के बीच केरल सरकार ने कहा कि यह मंदिर की संपत्ति हैं और इसे वहीं सुरक्षित रखा जायेगा.
राजधानी स्थित खुले मंदिर परिसर की सुरक्षा समीक्षा करने के बाद देवासोम मामलों के मंत्री वी एस शिवकुमार ने कहा कि यूडीएफ सरकार खजाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय उच्चतम न्यायालय के विचार पर निर्भर करेगा. गौरतलब है कि अदालत ने इस खजाने के निरीक्षण के लिये सात सदस्यीय निरीक्षकों के दल का गठन किया था, जिसमें उच्च न्यायालय के दो पूर्व न्यायाधीश भी थे.