मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह आष्टा के निकट गाडराखेड़ी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी तेज रफ्तार कर पलटियां खाते हुए खेत में जा गिरी.
मंत्री के सुरक्षाकर्मी जगदीश राठौर ने बताया कि शाह हरदा से वापस भोपाल लौट रहे थे, तभी गाडराखेड़ी के निकट एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में उनकी कार पलटियां खाते हुए सड़क किनारे खेत में जा गिरी. उस समय कार में शाह सहित चार लोग सवार थे लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद मंत्री तथा अन्य लोगों को कार से निकालकर सीहोर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को सर्किट हाउस विश्राम के लिये भेज दिया गया. कुछ देर विश्राम के बाद शाह दूसरे वाहन से भोपाल के लिये रवाना हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही कलक्टर संजय गोयल तथा सिविल सर्जन डी. एन. चतुर्वेदी जिला अस्पताल पहुंच गये.