scorecardresearch
 

विलासराव देशमुख के निधन पर किसने क्‍या कहा

केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता विलासराव देशमुख के निधन पर सभी पार्टियों ने शोक व्‍यक्‍त किया. पढ़ें किसने नेताओं ने अपने शोक संदेश में क्‍या कहा.....

Advertisement
X

केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता विलासराव देशमुख के निधन पर सभी पार्टियों ने शोक व्‍यक्‍त किया. पढ़ें किसने नेताओं ने अपने शोक संदेश में क्‍या कहा.....

Advertisement

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी: विलासराव देशमुख के निधन की खबर के बाद राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को राजनेताओं के लिए आयोजित चाय पार्टी को भी रद्द कर दिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

नरेंद्र मोदी: गुजरात के मुख्‍यमंत्री ने विलासराव देशमुख के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए ट्विटर पर लिखा, भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे.
प्रकाश जावड़ेकर: बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने देशमुख के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो हमारे बहुत ही अच्‍छे मित्र थे और उनके चले जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है.
प्रिया दत्त: प्रिया दत्त ने कहा कि विलासराव देशमुख महाराष्‍ट्र में कांग्रेस की रीढ़ थे. उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता.
प्रफुल्‍ल पटेल: प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा, भगवान उनके परिवार के लोगों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.

Advertisement

अश्विनी कुमार: अश्विनी कुमार ने कहा, विलासराव देशमुख कोई चांदी की चम्‍मच मुंह में लिए पैदा नहीं हुए थे. उन्‍होंने अपनी मेहनत से महाराष्‍ट्र की राजनीति में अर्श से फर्श तक का सफर तय किया. सफलता की ऊचाइयों पर भी वो हमेशा मृदु स्‍वभाव के बने रहे.
जया बच्‍चन: समजावादी पार्टी की सांसद जया बच्‍चन ने कहा, 'मैं विलासराव जी को बहुत लंबे समय से जानती थी. वो बेहतरीन इंसान थे. उनका असमय निधन बेहद दुखद है. भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.'

डी राजा: सीपीआई नेता डी राजा ने देशमुख के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया और उनकी और उनकी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की.
छगन भुजबल: एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, 'विलासराव एक बुद्धिमान और परिपक्‍व राजनेता थे.
मैंने उनके साथ 1999 में काम किया था जब वो मुख्‍यमंत्री थे और मैं उप-मुख्‍यमंत्री. मैंने अपना एक बहुत ही अच्‍छा दोस्‍त खो दिया और यह महराष्‍ट्र के लिए भी बड़ी क्षति है.
शरद यादव: जेडीयू अध्‍यक्ष शरद यादव ने कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह उनके परिवार को यह दुख सहने की ताकत दे. यह देश का बड़ा नुकसान है.'
शाहनवाज हुसैन: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'विलासराव देशमुख में महाराष्‍ट्र के लिए बिना थके बहुत काम किए. उनकी कमी सभी को खलेगी.'

Advertisement
Advertisement