scorecardresearch
 

TMC मंत्रियों ने पीएम को सौंपा इस्‍तीफा

रिटेल में एफडीआई के विरोध में टीएमसी के मंत्री केंद्र सरकार से आधिकारिक रूप से बाहर हो गए हैं. टीएमसी कोटे से केंद्र में मंत्री बने सभी 6 मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ममता बनर्जी
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ममता बनर्जी

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के सभी छह मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया.

मंत्रियों ने पार्टी द्वारा तीन दिन पूर्व किए गए निर्णय के तहत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके सरकारी आवास पर जाकर उन्हें अपने इस्तीफे सौंप दिये. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्री मुकुल रॉय एवं अन्य पांच मंत्रियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अपने इस्तीफे सौंप दिये. यह मुलाकात महज पांच मिनट तक चली.

बाद में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे सुदीप बंद्योपाध्याय ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने तृणमूल के सरकार छोड़ने पर दुख प्रकट किया. तृणमूल मंत्री प्रधानमंत्री आवास से इस्तीफा देने के बाद समर्थन वापसी का पत्र सौंपने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन की तरफ रवाना हो गए.

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार के डीजल मूल्य वृद्धि, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करने एवं मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के विरोध में संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी.

Advertisement

वर्तमान केंद्र सरकार में तृणमूल कांग्रेस के 6 मंत्री हैं. इनमें रेल मंत्री मुकुल रॉय, शहरी विकास राज्य मंत्री सौगत रॉय, पर्यटन राज्य मंत्री सुल्तान अहमद, स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुदीप बंधोपाध्याय, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री शिशिर कुमार अधिकारी, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री चौधरी मोहन जटुआ शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement