केंद्रीय मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल से तीन मंत्रियों को शामिल किए जाने को लेकर कांग्रेस और उसकी पूर्व सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला.
कांग्रेस ने ममता बनर्जी की पार्टी की प्रतिक्रिया को ‘राजनीतिक डर की मनोभावना’ का लक्षण करार दिया.
रेल राज्य मंत्री का पद संभालने वाले और पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को उनके खिलाफ लंबित एक भी आपराधिक मामले खोज लाने की चुनौती दी और कहा कि अगर कोई मामला मिलता है तो वह पद छोड़ देंगे.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि ममता विरोधी माने जाने वाले अधीर और दीपा को महज पार्टी को चिढ़ाने के लिए मंत्री बनाया गया. कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज किया.
प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व सिंचाई मंत्री मानस भूरिया ने कहा कि कांग्रेस कभी किसी राजनीतिक पार्टी या नेता का अपमान नहीं करती और जो नेता ऐसा बयान दे रहे हैं वे राजनीतिक डर की मनोभावना के शिकार हैं.