पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं. आज कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस अपनी ताकत दिखाने के लिए एक रैली का आयोजन कर रही है.
दोपहर करीब एक बजे से शुरू होने वाली इस रैली में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की खबर है. गांधी मूर्ति के पास हो रही
इस रैली के आयोजन का जिम्मा तृणमूल कांग्रेस सांसद शुभेंदु अधिकारी के पास है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और सीपीएम पर उनकी सरकार को अस्थिर करने की शिकायत करती आ रही है. और इस रैली को उसी का जवाब माना जा रहा है.