scorecardresearch
 

NDA के साथ गठबंधन नहीं करेगी TMC: मुकुल रॉय

यूपीए से समर्थन वापसी के बाद तृणमूल कांग्रेस पर डोरे डालने वाली बीजेपी को इस बयान से थोड़ी निराशा हो सकती है. टीएमसी के मुकुल रॉय ने कहा कि वह एनडीए के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे.

Advertisement
X
मुकुल रॉय
मुकुल रॉय

Advertisement

यूपीए से समर्थन वापसी के बाद तृणमूल कांग्रेस पर डोरे डालने वाली बीजेपी को इस बयान से थोड़ी निराशा हो सकती है. टीएमसी के मुकुल रॉय ने कहा कि वह एनडीए के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. वह किसी ऐसे मोर्चे में भी शामिल नहीं होगी, जिसमें वामपंथी दल हों.

पूर्व रेल मंत्री रॉय ने हालांकि एक बार फिर कांग्रेस के साथ होने की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और डीजल की कीमत में वृद्धि का फैसला वापस लेना होगा.

रॉय ने कहा, ‘यदि कांग्रेस खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति देने और डीजल मूल्य वृद्धि का फैसला वापस ले लेती है, वह हमसे सम्पर्क कर सकती है.’

उन्होंने राजग के साथ जाने की सम्भावना को सीधे तौर पर खारिज किया, जिसमें वह 1998 से 2006 तक रह चुकी है.

Advertisement

तीसरे मोर्चे के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा, ‘भविष्य में क्या होगा, मैं इस बारे में नहीं कह सकता. लेकिन तृणमूल किसी भी ऐसे गठबंधन का हिस्सा नहीं होगा, जिसमें वाम दल शामिल होंगे.’

Advertisement
Advertisement